Scam 1992 से पहले मुफलिसी में कट रहे थे Pratik Gandhi के दिन, सूरत में आई बाढ़ में बह गया था घर
प्रतीक ने कहा, 'मैं चौथी क्लास में था जब मैंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था. तभी मुझे एक्टिंग का चस्का लग गया था. पापा सपोर्टिव थे लेकिन उन्होंने कहा पहले डिग्री ले लो, फिर जो करना है करो तो मैंने इंजीनियरिंग कर ली.'
![Scam 1992 से पहले मुफलिसी में कट रहे थे Pratik Gandhi के दिन, सूरत में आई बाढ़ में बह गया था घर Scam 1992 star Pratik Gandhi talks about months with no income Scam 1992 से पहले मुफलिसी में कट रहे थे Pratik Gandhi के दिन, सूरत में आई बाढ़ में बह गया था घर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10220154/patik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज स्कैम 1992 (Scam 1992) के कारण चर्चा में आए थे. उन्होंने सीरीज में स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभाया था, जिसने करोड़ों के घोटाले किए थे. इस रोल के जरिए प्रतीक को रातोंरात ऐसी सफलता मिली जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. एक इंटरव्यू में प्रतीक ने अपनी स्ट्रगल की कहानी शेयर की है.
प्रतीक ने कहा, 'मैं चौथी क्लास में था जब मैंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था. तभी मुझे एक्टिंग का चस्का लग गया था. पापा सपोर्टिव थे लेकिन उन्होंने कहा पहले डिग्री ले लो, फिर जो करना है करो तो मैंने इंजीनियरिंग कर ली. तब भी मैं छोटे-मोटे प्ले करता था क्योंकि इश्क तो एक्टिंग से ही था. फिर मैं मुंबई आ गया. कुछ महीनों तक बिना इनकम के यहां रहकर संघर्ष करना पड़ा. 2006 में सूरत में बाढ़ आ गई तो हमारा घर तबाह हो गया. पूरा परिवार मुंबई आ गया. इसी दौरान शादी हो गई. 5 लोगों का परिवार वन बीएचके फ्लैट में रहता था. मैं फुल टाइम जॉब करता था लेकिन दिन भर में दो घंटे प्ले की रिहर्सल जरूर करता था. ऐसा मैंने 6 साल तक किया. फिर मुझे गुजराती फिल्म 'बे यार' में काम मिला. ऑफिस से 22 दिन की छुट्टी लेकर फिल्म पूरी की. फिल्म हिट हो गई.'
उन्होंने कहा, 'मुझे अगली फिल्म का ऑफर मिला तो मैंने लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क लिया. 36 साल की उम्र में मैंने जॉब छोड़ दी. मेरे सिर पर होम लोन था और एक बच्चे की परवरिश भी करनी थी लेकिन मैं सफल हो गया. स्कैम 1992 में काम करके मेरी जिंदगी पूरी तरह करवट ले चुकी थी. लोग अब मुझे लीड एक्टर के तौर पर देखते हैं. जिंदगी ने रफ्तार पकड़ ली क्योंकि 36 साल की एज में कंफर्टेबल होने की बजाए मैंने रिस्क लिया क्योंकि रिस्क है तो इश्क है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)