Scam 1992: अपने किरदार पर बोले कविन दवे, 'रियल किरदारों को पर्दे पर उतारना मुश्किल होता है'
डायरेक्टर हंसल मेहता के निर्देशन में बनी वेबसीरीज़ Scam 1992 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है जिसमें कविन दवे (Kavin Dave) भी अहम किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं.
![Scam 1992: अपने किरदार पर बोले कविन दवे, 'रियल किरदारों को पर्दे पर उतारना मुश्किल होता है' Scam 1992-the harshad mehta story: kavin dave says, real life characters are challenging Scam 1992: अपने किरदार पर बोले कविन दवे, 'रियल किरदारों को पर्दे पर उतारना मुश्किल होता है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/28021033/111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1992 में हुए देश के सबसे बड़े घोटाले के मास्टर माइंड हर्षद मेहता की ज़िंदगी पर बनी वेब सीरीज़ स्कैम 1992 (Scam 1992) इन दिनों चर्चा में है. सीरीज़ में प्रतीक गांधी हर्षद मेहता के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कविन दवे का रोल कहीं ना कहीं इंडियन इक्विटी इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला से प्रेरित बताया जा रहा है. राकेश वो व्यक्ति थे जिन्होंने हर्षद मेहता के पतन के बाद बिग बुल का टाइटल अपने नाम किया था. अब कविन का किरदार राकेश से इंस्पायर्ड है या नहीं, इसका फैसला तो आप सीरीज़ देखकर खुद ही कीजिए लेकिन एक इंटरव्यू में कविन ने इस रोल को लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं.
कविन ने बताया कि उन्हें यह रोल ऑडिशन के जरिए मिला. वह अहमदाबाद में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें स्कैम 1992 के लिए ऑडिशन देने को कहा. बाद में यह ऑडिशन वेब सीरीज़ के डायरेक्टर हंसल मेहता को भा गया और वेब सीरीज़ के लिए कविन का नाम फाइनल हो गया. कविन ने अपने किरदार को लेकर कहा कि रियल लाइफ किरदारों को पर्दे पर ऐसे उतारना जैसे कि वो रियल लगें, काफी मुश्किल होता है लेकिन मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की.
कविन ने आगे कहा कि उन्हें फिल्मों, टीवी या ओटीटी के मुकाबले थिएटर की वर्किंग में ज्यादा मज़ा आता है क्योंकि यहां आपको दर्शकों से झट से रिस्पॉन्स मिल जाता है कि उन्हें आपका किरदार पसंद आया या नहीं.
कविन के करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड और गुजराती फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने 2008 में आई 'मुंबई मेरी जान' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'माय नेम इज खान', 'आई हेट लव स्टोरीज', 'क्रुक', 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' और 'किक' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)