Black Widow Release Date in India: हॉलीवुड मूवी ब्लैक विडो (Black Widow) इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म अमेरिका में रिलीज हो गई है जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म में लीड रोल में दिखेंगी स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) जो अब तक मार्वल की 7 फिल्मों में ब्लैक विडो के रोल में नजर आ चुकी हैं. इस बार भी स्कारलेट अपने पुराने किरदार नताशा रोमनॉफ को निभा रही हैं. ब्लैक विडो (Black Widow) का किरदार लोगों को फेवरेट हैं और इस बार फिल्म में क्या कुछ खास है. ये दर्शकों को पहले जान लेना चाहिए. 


अमेरिका में हुई रिलीज, अब भारत की बारी?
भारत में भी हॉलीवु़ड फिल्मों के दीवानों की कोई कमी नहीं है. कई ऐसी हॉलीवुड फिल्में हैं जिनका बेसब्री से इंतजार भारतीय दर्शकों को होता है. इस लिस्ट में ब्लैक विडो का नाम भी शामिल है. लोगों ने इस किरदार को खूब पसंद किया है और अब इस किरदार पर ही पूरी एक फिल्म रिलीज हुई हैं ऐसे में ये दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. अमेरिका के सिनेमाघरों में तो फिल्म में दस्तक दे दी है लेकिन भारत में फिल्म रिलीज को लेकर क्या स्थिति हैं ये भी जान लीजिए.


फिलहाल भारत में रिलीज नहीं होगी ब्लैक विडो
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान सभी राज्यों के सिनेमाघर लगभग बंद ही है. ऐसे में फिल्म को यहां रिलीज अभी नहीं किया जाने वाला. अगर आगे हालात थोड़े सुधरते हैं तो ब्लैक विडो को भारत में रिलीज किया जा सकता है. वहीं स्कारलेट जोहानसन इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि ये बाकी और फिल्मों से काफी अलग है और पहले से बेहतर भी. लेकिन इस फिल्म के बाद वो ब्लैक विडो के किरदार को कभी नहीं निभाएंगी. उनका मानना है कि हाई नोट पर ये किरदार छोड़ना उनके लिए अच्छा रहेगा. 


ये भी पढे़ः भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने किया Jacqueline Fernandez के गाने पर डांस, अदाओं पर फैंस भी हुए ‘पानी पानी’


ये भी पढ़ेः Divyanka Tripathi संग’ बीवी नंबर 1’ गाने पर जमकर नाचे Vivek Dahiya, ऐसे मनाया पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न