Black Widow OTT Release: हॉलीवुड सुपरस्टार स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) ने डिज्नी कंपनी पर आरोप लगाया है कि डिज्नी कंपनी ने उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया था जिसे तोड़ दिया गया है. उन्होंने इस मामले में लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में शिकायत दायर की है जिसमें कहा गया है कि ब्लैक विडो की दोहरी रिलीज स्ट्रेटजी ने स्कारलेट के कम्पनसेशन को काफी कम कर दिया था, जो आंशिक रूप से बॉक्सऑफिस रिसीविंग्स पर बेस्ड था. शिकायत के मुताबिक, स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) को डिज्नी कंपनी ने इस बात की गारंटी दी थी कि फिल्म खास तौर पर थिएटर्स में रिलीज होगी.






उन्हें इस बात की गारंटी दी गई थी कि फिल्म विशेष रूप से थिएटर्स में रिलीज होगी. लेकिन ब्लैक विडो की 9 जुलाई को थिएटर और डिज्नी प्लस पर एक साथ-साथ स्ट्रीम कर दिया गया. आपको बता दें कि महामारी के दौरान डिज्नी ने कुछ फिल्मों के लिए हाइब्रिड पैटर्न की टेस्टिंग की थी, ताकि, कंपनी अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं को बढ़ावा दे सकें. हालांकि, दुनिया भर के कई सिनेमा हॉल इस दौरान बंद रहे थे.






स्कारलेट जोहानसन ने ये भी बताया कि, उनके प्रतिनिधियों ने इस मसले को हल करने के लिए डिज्नी कंपनी से बात की लेकिन बहुत हद तक उन्होंने इसे नजरअंदाज किया. आपको बता दें कि, स्कारलेट 2018 और 2019 में फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में दुनिया की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर थीं. इतना ही नहीं स्कारलेट जोहानसन की प्री-टैक्स इनकम जून 2018 से जून 2019 तक 56 मिलियन डॉलर थी. एक्ट्रेस अब तक मार्वल की 9 फिल्मों में ये किरदार निभा चुकी हैं.


यह भी पढ़ेंः


वक्त पर खाना और, नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना, बस यही है Rekha की खूबसूरती और फिटनेस का राज


Mouni Roy का ऐसे ही जमाना दीवाना नहीं है, खूबसूरती से हर बार सोशल मीडिया पर लगा देती हैं आग