नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट इवेंट का आज दूसरा दिन है. दरअसल यूजर्स को लुभाने के लिए  नेटफ्लिक्स ने 5 और 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट इवेंट के तहत दो दिन के लिए अपनी सेवाओं को फ्री कर दिया है. यानी जिन इंडियन यूजर्स ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी नहीं लिया है वो भी इन दो दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज के अलावा तमाम तरह के कंटेंट का फ्री में आनंद उठा सकते हैं. लेकिन बता दें कि नेटफ्लिक्स के इस ऑफर की आज लास्ट डेट है. यानी 6 दिसंबर के बाद आप इस फ्री की सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे.


फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए कैसे करें लॉगिन


फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए कैसे लॉगिन करना है ये भी हम आपको बता देते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट Netflix.com/StreamFest पर लॉगिन करें. नेटफ्लिक्स को मोबाइल ऐप पर भी डाउनलोड किया जा सकता है. अगर ये ऐप पहले से ही आपके मौन में है तो सिर्फ आपको साइन-अप करने की जरूरत है. इसके बाद Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर दें. ये करने के बाद आप स्मार्टफोन, टीवी, iOS डिवाइस, गेमिंग पर नेटफ्लिक्स को फ्री में यूज कर सकते हैं.


दो दिन नहीं देना होगा कोई चार्ज


यहां ये भी बता दें कि नेटफ्लिक्स के 5 और 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट की वजह से यूजर्स को किसी भी तरह के क्रेडिट-डेबिट कार्ड या किसी भी अन्य मोड से पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं लॉगइन करते समय भी आपसे इन दो दिनों में आपकी बैंक डिटेल्स नहीं मांगी जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि आज इस स्ट्रीम फेस्ट का आखिरी दिन है तो जिन यूजर्स ने इस ऑफर का लाभ नहीं उठाया है वे आज नेटफ्लिक्स पर जमकर वेब सीरीज, मूवीज और दूसरे कंटेंट्स का फ्री में लुत्फ ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal ने नेपोटिज्म को संस्कृति से जोड़ा, कही यह बड़ी बात

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa की शादी को होने वाले हैं 4 साल, खुद किया खुलासा कब बनने वाली हैं मां