रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को हुए दो साल, एक्टर ने रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास अवसर पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे को खास अंदाज में विश किया.
![रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को हुए दो साल, एक्टर ने रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात Second Wedding Anniversary Ranveer Singh And Deepika Padukone Share pic on social media रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को हुए दो साल, एक्टर ने रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/14224045/deep.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास अवसर पर दोनों ने एक दूसरे को खास अंदाज में विश किया और साथ ही एक स्पेशल मैसेज भी लिखा. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक दूसरे को खास अंदाज में सालगिरह की बधाई देना उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फोटो में दोनों को डिजाइनर आउटफिट पहने देखा जा सकता है. दोनों कपल तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं.
रणवीर और दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों के साथ इन दोनों ने एक-दूसरे को शादी की दूसरी सालगिरह की बधाई दी. रणवीर सिंह ने दीपिका संग रोमांटिक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''हैप्पी एनिवर्सरी मेरी गुड़िया.'' वहीं, दीपिका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''एक फली में दो मटर. हैप्पी एनिवर्सरी...तुम मुझे पूरा करते हो.'' दोनों की इन तस्वीरों पर खूब कमेंट आ रहे हैं. फैन्स दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. तस्वीर में दोनों झील के किनारे रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं.
कब हुई थी शादी? दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी. शादी के बाद, दीपिका और रणवीर ने दो रिसेप्शन की मेजबानी की- एक अपने गृहनगर बेंगलुरु में, और दूसरा मुंबई में अपने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिये.
रणवीर सिंह ने साल 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद से वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म '83' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका भी नजर आएंगी. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम को 1983 में मिली विश्व कप जीत पर आधारित है.
View this post on Instagram
वहीं, दीपिका पादुकोण की बात की जाए तो उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म 'छपाक' में देखा गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)