तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन गया है. बीते 12 सालों से इस शो की लोकप्रियता में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. कई कलाकार आए, गए, चेहरे बदले लेकिन इस कॉमेडी सीरियल को लेकर लोगों की दीवानी ज्यों की त्यों हैं. हालांकि समय के साथ साथ इसके किरदारों के कैरेक्टेराइज़ेशन में काफी बदलाव आ चुका है. पहले एपिसोड से लेकर अब तक किरदारों के हाव भाव, बोलचाल और व्यवहार सभी में काफी अंतर आया है. लेकिन जो एक चीज़ बरकरार है वो है जेठालाल(Jethalal) की जिंदगी में परेशानियों का दौर. ये सिलसिला पहले दिन से चला आ रहा है और आज भी कायम है. 

ऐसा था पहला एपिसोड

28 जुलाई, 2008 को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड(taarak mehta ka ooltah chashmah episode 1) टेलीकास्ट हुआ था. और ये मस्ती मज़ाक भरा सफर आज तक जारी है. पहले ही एपिसोड में इस शो का आइडिया कहां से आया और कैसे इसे धरातल पर उतारा गया इसकी पूरी जानकारी दी गई थी. खास बात ये थी कि पहले ही एपिसोड में जेठालाल हथकड़ी पहने और कैदियों की वर्दी में नज़र आए थे. जिन पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. ज़रा आप भी देखिए पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पहले एपिसोड़ की मज़ेदार झलक. 

आज भी सोसायटी में होता है उतना ही हंगामा

12 सालों पहले जो हंगामेदार शुरुआत हुई थी आज भी वहीं हंगामा गोकुलधाम सोसायटी में देखने को मिलता है. आज भी भिड़े और जेठालाल की नोंकझोंक बदस्तूर जारी है, टप्पू की शरारतें आज भी जेठालाल की परेशानी बढ़ाती हैं तो वहीं जेठालाल आज भी बबीता जी को देखकर ऐसे ही आहें भरते हैं. हालांकि दया भाभी और जेठालाल की कैमिस्ट्री को लोग खूब मिस कर रहे हैं. दयाबेन का रोल निभाने वालीं दिशा वकानी पिछले 3 सालों से शो से दूर हैं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं लेकिन अभी तक उनकी शो में वापसी नहीं हो सकी है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस रोल के लिए किसी दूसरे चेहरे की तलाश भी शुरु नहीं की है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही उनकी भी वापसी हो जाए. 

ये भी पढ़ें ः Bigg Boss 14 : बाथरूम हुए लॉक तो गार्डन में किया Rakhi Sawant ने स्नान, Aly Goni ने लगाया शैंपू तो Rahul Vaidya ने डाला पानी