टीवी की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. कुछ समय पहले ही इस खूबसूरत जोड़ी ने मुंबई में अपने लिए घर खरीदा है जिसे दोनों ने मिलकर अपने प्यार के आशियाने में बदला है. इस घर को रवि और सरगुन ने बड़े ही प्यार से सजाया है. आइए आपको इन दोनों के खूबसूरत घर की सैर करवाते हैं.





अपने घर को सरगुन ने खुद सजाया है. इस घर की खूबसूरती देखते ही बनती है. देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस घर की सजावट पर सरगुन और रवि ने कितनी मेहनत की होगी.


घर में एंट्री लेते ही एक बार काउंटर है जो बहुत ही खूबसूरत है. सरगुन और रवि यहां अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताते हैं.





इस घर के रंग से लेकर फर्नीचर तक सब कुछ सरगुन ने अपनी पसंद से बनवाया है यानि घर की सजावट में पैसा और मेहनत खूब लगी है.


सरगुन और रवि के घर की बालकॉनी भी बेहद खूबसूरत है और यहां से मुंबई का नज़ारा कुछ अलग ही दिखता है. साथ ही यहां से समंदर भी दिखाई देता है.


सरगुन अक्सर अपने लिविंग रूम में अपनी डांस वीडियोज फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस भी बेहद पसंद करते हैं.