बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी प्यारी मुस्कान और बेदाग अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं. 'आशिकी 2', 'हैदर' से लेकर 'स्त्री' तक एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. श्रद्धा कपूर बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थीं. उन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 95% अंक हासिल किए थे. दिमाग के साथ खूबसूरती ये बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन है. श्रद्धा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को बाघी, साहो, छिछोरे, एबीसीडी 2, रॉक ऑन 2, जैसे सुपरहिट फिल्में दी हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है.






 


श्रद्धा कपूर के इस वीडियो में एक्ट्रेस कई एक्सेंट में अपने पिता का फेमस डायलॉग बोलती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो कपिल शर्मा के एक एपिसोड का वीडियो है जिसमें श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं. आपको बता दें, श्रद्धा कपूर अपनी म्यूजिकल ड्रामा रॉक ऑन 2 फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में आई थीं. जहां उन्होंने अपनी एक छिपी हुई प्रतिभा के बारे में बताया और दर्शकों को चौंका दिया.


एक फन-सेगमेंट के दौरान कपिल शर्मा ने श्रद्धा कपूर से उनके पिता शक्ति कपूर के एक डायलॉग की नकल करने को कहा. श्रद्धा कपूर ने अपने पिता की फिल्म के डायलॉग की नकल ही नहीं की बल्कि कुछ मजेदार भी किया. इस वीडियो में श्रद्धा कपूर अलग-अलग लहजे के साथ डायलॉग बोलती दिखाई दीं. ब्रिटिश से लेकर रूसी लहजे तक में श्रद्धा कपूर ने अपने पिता के डायलॉग को सुनाया. उनके विदेशी लहजे इतने सुंदर थे कि ये विश्वास करना मुश्किल था कि उनकी मातृभाषा मराठी और पंजाबी है.


Terence Lewis ने Nora Fatehi को डांस करते हुए अपनी गोद में उठाकर किया प्यार का इजहार...!


Sanjay Leela Bhansali की फिल्म के इस गाने को शूट करने में लगे थे पूरे 6 दिन, एक महीने से Alia Bhatt कर रही थीं प्रैक्टिस