15 करोड़ की ड्रेस से लेकर 58 लाख की ज्वेलरी तक, देखिए Urvashi Rautela के सबसे महंगे लुक्स की झलक
पिछले कुछ समय से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सबसे ज्यादा महंगे आउटफिट्स और महंगी ज्वेलरी पहनने के चलते सुर्खियों में हैं. चलिए नज़र डालते हैं उर्वशी के सबसे एक्सपेंसिव लुक्स पर...
![15 करोड़ की ड्रेस से लेकर 58 लाख की ज्वेलरी तक, देखिए Urvashi Rautela के सबसे महंगे लुक्स की झलक See some of the most expensive Urvashi Rautela looks 15 करोड़ की ड्रेस से लेकर 58 लाख की ज्वेलरी तक, देखिए Urvashi Rautela के सबसे महंगे लुक्स की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/1a85fd52d7fe8e031e86333fcf5fd226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urvashi Rautela Most expensive Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना देती हैं. बात चाहे उनके फैशननेबल आउटफिट्स की बात करें या ट्रेंडी ज्वेलरी की, उर्वशी के लुक्स हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. पिछले कुछ समय से उर्वशी सबसे ज्यादा महंगे आउटफिट्स और महंगी ज्वेलरी पहनने के चलते सुर्खियों में हैं. वह वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक हर तरह के आउटफिट्स में अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. चलिए नज़र डालते हैं उर्वशी के सबसे एक्सपेंसिव लुक्स पर जिन्होंने तहलका मचा दिया.
View this post on Instagram
म्यूजिक वीडियो वर्साचे बेबी के लिए उर्वशी ने 15 करोड़ की ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छह मिनट के वीडियो के लिए उर्वशी के आउटफिट को डिज़ाइन करने में करीब एक साल का वक्त लगा था. उर्वशी के लुक को इंटरनेशनल डिज़ाइनर डोनाटेला वर्साचे ने डिज़ाइन किया था.
View this post on Instagram
उर्वशी की हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें वह फ्रेंच और इटालियन ब्रांड Cartier and Bvlgari की ज्वेलरी पहनी नज़र आई थीं. उर्वशी ने एक ब्रेसलेट पहना था जो कि 70 लाख रुपये का था. इसपर गोल्ड और डायमंड की डिटेलिंग थी.
इसी साल जून में अपनी दोस्त मुस्कान गोस्वामी की मेहंदी सेरेमनी में उर्वशी ने पटोला साड़ी पहनी थी. पटोला साड़ी की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये बताई गई थी. इस मल्टीकलर्ड साड़ी के ब्लाउज की कीमत 4,25,500 रूपये थी जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने साड़ी के साथ जो ज्वेलरी पहनी थी उसकी कीमत ही तकरीबन 24,50,000 रूपये थी.
वहीं मुस्कान की वेडिंग के दिन उर्वशी ने डिज़ाइनर आशा गौतम का डिज़ाइन किया राजस्थानी बांधनी लहंगा पहना जिसकी कीमत 4 लाख रुपये थी. इसपर उन्होंने 58 लाख रुपये की पोलकी ज्वेलरी पहनी थी जिसके बाद ओवरऑल लुक की कीमत 62 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें:
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)