The Kapil Sharma Show: देखिये क्या हुआ जब Kapil Sharma ने मराठी में मिला दी पंजाबी, Sonali Kulkarni के सामने हुआ बुरा हाल
The Kapil Sharma Show: अपने जोक्स से सबकी बोलती बंद करने वाले कपिल शर्मा इस बार एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी के सामने बुरी तरह फंस गए. सोनाली ने जब उनसे मराठी बोलने के लिए कहा, तो देखिए क्या हुआ?
![The Kapil Sharma Show: देखिये क्या हुआ जब Kapil Sharma ने मराठी में मिला दी पंजाबी, Sonali Kulkarni के सामने हुआ बुरा हाल See what happened when Kapil Sharma mixed Punjabi with Marathi language in front of sonali kulkarni, Ravi kishan The Kapil Sharma Show: देखिये क्या हुआ जब Kapil Sharma ने मराठी में मिला दी पंजाबी, Sonali Kulkarni के सामने हुआ बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/a1c8fbad29d0f4989a9f1d5c5b20ae09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी की बात हो तो कपिल शर्मा शो का कोई तोड़ नहीं. इस शो का परचम कई सालों से टीवी पर लहरा रहा है. शो में आने वाले गेस्ट भी कपिल के शो पर जमकर मस्ती और धमाल मचाते हैं. कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग जबर्दस्त हैं, जिनके आगे सबकी बोलती बंद हो जाती हैं. लेकिन इस बार हंसी के बादशाह कपिल, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी के सामने बुरी तरह फंस गए. दरअसल इस वीकेंड उनके शो पर एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी, रवि किशन और अभिनेता सचिन खेड़ेकर नजर आने वाले हैं. इसी दौरान सोनाली ने उनसे पूछ लिया कि आप कभी मराठी में क्यों नहीं बोलते? इस पर कपिल जो मराठी और पंजाबी का मिक्चर सुनाया उसने सबके पेट में दर्द कर दिया.
कपिल शर्मा के इस शो का मस्ती भरा प्रोमो सामने आया है, जिसकी शुरुआत में कपिल ने अपने ही अंदाज में सबका स्वागत किया. इसके बाद जब सोनाली की बारी आई तो उन्होंने कपिल को आड़े हाथ ले डाला, सोनाली ने कहा कि "आप हमेशा हिन्दी-इंग्लिश की बात करोगे, मराठी भी बोल दो." इस कपिल शर्मा थोड़ी देर के लिए सन्न हो गए और फिर उन्होंने ऐसी मराठी बोली कि सुनने वालों की हंसी छूट गई. सोनाली ने कहा कि "आप मुंबई में रहते हों और मराठी बोलनी नहीं आती?" इसके बाद तो कपिल ने मराठी में ऐसी पंजाबी मिलाई कि सोनाली की भी हालत खराब हो गई.
शो के प्रोमो को देखकर कहा जा सकता है कि कपिल के शो पर इस बार भी मस्ती का धमाका होने वाला है. शो में कपिल एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के स्टाइल को कॉपी करते दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि "बिग बी के सामने सोनाली जैसी खूबसूरत लड़कियां जाती हैं तो वो सवाल पूछते हैं गुलाब का फूल किस रंग का होता हैं और जब हम चले जाते हैं तो वो पूछते हैं कि हुमायुं कब आया था?"
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)