राजेश खन्ना को जितनी जल्दी कामयाबी या स्टारडम मिला था उनती ही जल्दी उतार भी आया और इसके चलते वह बुरी तरह टूट गए थे. जब राजेश खन्ना को अपने स्टारडम के खोने का पता चला उसके बाद राजेश खन्ना तनाव में रहने लगे और अकेलेपन का शिकार हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजेश खन्ना ने अपने स्टारडम के बाद जैसे ही अपने करियर में ढलान देखनी शुरु की तो उनको ऐसा लगने लगा कि वो माउंट एवरेस्ट से गिरे हैं.
राजेश खन्ना ने अपने करियर के झुकाव को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'ये सच है कि मैं अपने करियर में बहुत नीचे गिरा हूं और मुझे बहुत चोट भी लगी है. अगर मुझे कम सफलता मिली होती तो मेरे लिए ये सब एडजस्ट करना आसान होता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ मैं काफी ऊंचाई से गिरा हूं और उसके चलते चकनाचूर हो गया हूं और अंदर से बहुत दुखी हूं. ये चोट इसलिए भी ज्यादा क्योंकि मैं माउंट एवरेस्ट से गिरा हूं.'