सेरेना विलियम्स बेचना चाहती हैं अपना आलीशन मैन्शन, 55 करोड़ के इस घर की ये हैं खासियत
टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित अपना आलीशान मैन्शन बेचना चाहती हैं. इसकी कीमत 55 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसमें पांच बेडरूम और सात बाथरूम है. इसमें एक योग कक्ष और एक बार है.
दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित अपना आलीशान मैन्शन बेचना चाहती हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, सेरेना का कॉली मैन्शन की कीमत 7.5 मिलियन डॉलर यानी 55 करोड़ रुपए से ज्यादा है. ये मैन्शन 6 हजार स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है.
सेरेना विलियम्स के इस मैन्शन में पांच बेडरूम्स और सात बाथरूम हैं. इतना ही नहीं, इसमें एक सुपरस्टार के घर जैसे एमेनिटीज भी हैं. इसके अलावा, उनकी योग साधना के लिए एक योग कक्ष और शराब पीने वालों के लिए एक बार और ओनोफाइल भी है. साथ ही एक बड़ा सा आंगन, एक जिम और एक पूल भी है. उनकी प्रैक्टिस के लिए एक टेनिस कोर्ट भी इसमें बनाया गया है.
View this post on Instagram
सेरेना के मैन्शन में आलीशान और महंगी चीजों से सजावट की गई है. मैन्शन में कस्टम कैबिनेटरी, ओक हार्डवुड फर्श, कस्टम प्लास्टर फायरप्लेस और बियांको बेला पॉलिश संगमरमर काउंटरटॉप्स हैं. ये देखने भव्य और आलीशान है. पिछले कई दिनों से सेरेना के इस मैन्शन बेचने की खबरें आ रही हैं.
बहन ने किया था डिजाइनView this post on Instagram
दरअसल, आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट मैगजीन के मार्च 2021 के अंक में सेरेना विलियम के फ्लोरिडा के मियामी स्थित मैन्शन को दिखाया गया था. फ्लोरिडा वाले इस मैन्शन को उनकी बहन वीनस वीलियम्स ने डिजाइन किया था. वीनस विलियम डिजाइनिंग कंपनी 'वी स्टार' की मालकिन हैं. उनकी ये कंपनी फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर स्थित है.
यहां देखिए मैगजीन इंस्टाग्राम पोस्ट-
खुद को डिजाइनर नहीं मानती सेरेना आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के मार्च एडिशन में सेरेना विलियम्स इसका कवर फोटो बनी थीं. सेरेना इस पर प्रतक्रिया दी. उन्होने कहा,"मैं बहुत ही अच्छी टेनिस प्लेयर हूं. मैं बतौर इंटरियर डिजाइनर अच्छी नहीं हूं."View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-