‘शादी मुबारक हो सैफ अंकल' ऐसे दी थी Kareena Kapoor ने अमृता-सैफ की शादी में बधाई
अमृता-सैफ की शादी में करीना खान सिर्फ 11 साल की थी. अमृता और सैफ अली खान की में करीना ने सैफ को अंकल कहकर शादी की बधाई दी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सैफ अली खान से पूरे 10 साल छोटी हैं. सैफ अली खान ने अमृता से साल 1991 में शादी की थी. आपको बता दें, शादी से पहले सैफ अली खान और अमृता शादी एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अमृता सैफ अली खान से 12 साल बड़ी है. सैफ और अमृता की शादी में करीना कूपर खान भी शामिल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शादी में करीना कपूर खान ने सैफ अली खान को काफी अलग तरीके से बधाई दी थी और कहा था कि, ‘शादी मुबारक हो सैफ अंकल' और सैफ ने भी मुस्कराते हुए कहा था- 'थैंक यू बेटा'
सैफ अली खान और अमृता की शादी कुछ सालों तक काफी अच्छी चल रही थी. साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी सारा और बेटा इब्राहिम. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहते हैं. आपको बता दें, दोनों की शादी 13 साल तक चली थी. कुछ सालों बाद सैफ अली खान और करीना कपूर खान फिल्स की शूटिंग के दौरान मिले और काम करने के साथ-साथ कब दोनों में नजदीकियां बढ़ते चली गई दोनों को ही नहीं पता चला.
साल 2007 में आई फिल्म ‘टशन’ में दोनों ने एक दूसरे को जाना और 5 साल तक एक-दूजे को डेट करते रहे. आपको बता दें. दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी कर थी. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के एक बेटा तैमूर अली खान साथ ही जल्द ही करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.