भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म में तापसी पन्नू, मिताली राज का किरदार निभा रही हैं. जारी किए गए लुक की बात करें तो पोस्टर में तापसी पन्नू नीले रंग की क्रिकेट जर्सी में नजर आ रही हैं, उनके सिर पर राउंड हैट है. तस्वीर में तापसी पुल शॉट लगाती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को तापसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
तापसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मुझसे हमेशा पूछा गया कि आपका पंसदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है . लेकिन आपको पूछना चाहिए कि आपकी पंसदीदा महिला क्रिकेटर कौन है.’’
बिग बॉस 13: 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता ने घर में आते ही किया आसिम की कथित 'गर्लफ्रेंड' का खुलासा, देखें वीडियो
बीते दिनों तापसी ने इस बात का खुलासा किया था कि मिताली के फेमस कवर ड्राइव सीखने की कोशिश कर रही हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मितु’ 5 फरवरी 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी .
‘वायकॉम18 स्टूडियो’ ने बुधवार को इसकी घोषणा की. तापसी पन्नू इस फिल्म में मिताली की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे. ‘शाबाश मितु’ की स्क्रिप्ट प्रिया अवेन की तरफ से लिखी गई है.
अर्नब पर छिंटाकशी: इंडिगो, एयर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा को किया बैन