Shabaash Mithu Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म लेजेंड्री क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है. तापसी फिल्म में मिताली के किरदार में नजर आई हैं और उनकी कहानी फैंस को सुनाती नजर आएंगी. फिल्म में मिताली की आठ साल की बच्ची से लेजेंड बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी. तापसी ने फिल्म का ट्रेलर आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
तापसी पन्नू ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- मिताली राज, आप नाम जानते हैं, अब उनके लेजेंड बनने के पीछे की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए. महिला जिसने द जेंटलमैन गेम को रिडिफाइन किया. उन्होंने अपनी कहानी खुद क्रिएट की और मैं आपके सामने ये लाकर गर्व महसूस कर रही हूं. शाबाश मिट्ठू 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी.
ऐसा है ट्रेलर
शाबाश मिट्ठू के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत मिताली के स्टेडियम में बैटिंग के लिए जाने से होती है और हर जगह से इंडिया-इंडिया की आवाज गूंज रही होती है. उसके बाद मिताली अपनी कहानी सुनाती हैं कि जब वह आठ साल की थीं तब उन्हें क्रिकेटर बनने का सपना दिखाया गया था. उसके बाद फ्लैशबैक में होती है कहानी की शुरुआत. कैसे आठ साल की उम्र में उन्हें कोच मिलते हैं और उनके क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. इस दौरान किन मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ता है ये दिखाया गया है. कैसे वह कैप्टन बनती हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम करती हैं.
शाबाश मिट्ठू की बात करें तो ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ विजय राज अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Kartik Aryan के साथ फिल्म की खबरों पर बोलीं Jennifer Winget, जानकर खत्म हो जाएगा फैंस का इंतजार