ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर रिजवान अहमद को ऑस्कर अवार्ड के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. उन्हें ये नॉमिनेशन उनकी फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' के लिए मिला है. कहा जा रहा है कि रिजवान पहले ऐसे मुस्लिम एक्टर हैं, जिन्हें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. रिजवान की इस उपलब्धि पर उनके साथ काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने प्रतिक्रिया दी है.


शबाना आजमी का कहना है कि लोग रिजवान की परफॉर्मेंस के बजाय उनके मुस्लिम होने पर जोर दे रहे हैं. वह अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसके पीछे कोई और कारण नहीं हैं. शबाना ने ये प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है. शाबाना के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.


मुस्लिम होने पर जोर क्यों?


शबना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा,"रिजवान अहमद के 'मुस्लिम' होने पर इतना जोर क्यों दिया जा रहा है? वह एक बेहतरीन एक्टर हैं और ऑस्कर जीतने वाले हैं ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी है और इसके पीछे कोई वजह नहीं है. मैंने उनके साथ दो फिल्म 'बांग्ला टाउन बैंक्वेट' और 'रेलुक्टैंट फंडामेंटलिस्ट' में साथ काम किया है."


यहां देखिए शबाना आजमी का ट्वीट-





रिजवान ने जताया को-स्टार्स और ऑस्कर आभार


वहीं, रिजवान अहमद ने भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा,"वाह! इस तरह के प्रेरक प्रदर्शनों के साथ नॉमिनेट होने के लिए मैं सम्मानित महसूस हो कर रहा हूं, और समर्थन और प्रोत्साहन के लिए ऑस्कर का आभारी हूं. मैं अपने विजिनरी लेखक-निर्देशक डेरियस मर्दर और ब्रिलियंट पॉल रासी के लिए समान रूप से एक्साइटेड हूं ..."


यहां देखिए रिजवान अहमद का ट्वीट-





ये भी पढ़ें-


Parineeti Chopra ने शेयर किए Saina से जुड़े किस्से, बताया- कई बार मूवी को छोड़ देने का ख्याल आया


राखी सावंत ने बयां किया दर्द, कहा- पहले लोग मेरे चेहरे और बॉडी को लेकर मजाक उड़ाते थे