आम लोग ही नहीं बल्कि जाने माने कलाकार भी मांग रहे हैं Sonu Sood से मदद, अब Shagufta Ali ने लगाई मदद की गुहार
Shagufta Ali Sonu Sood: ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित शगुफ्ता अली ने अब सोनू सूद से मदद मांगी है. उनकी आर्थिक हालत काफी खराब है. इलाज में उनकी कार और गहने तक बिक गए हैं.
![आम लोग ही नहीं बल्कि जाने माने कलाकार भी मांग रहे हैं Sonu Sood से मदद, अब Shagufta Ali ने लगाई मदद की गुहार Shagufta Ali Is suffering from breast cancer, appeals to Sonu Sood for help आम लोग ही नहीं बल्कि जाने माने कलाकार भी मांग रहे हैं Sonu Sood से मदद, अब Shagufta Ali ने लगाई मदद की गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/3f2d89d59f64f9226b5213f87a6ef26a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shagufta Ali Appeals To Sonu Sood: बीते साल जब कोरोना वायरस की चपेट में पूरा देश आया तो उस वक्त कई लोगों की जिंदगी में सोनू सूद मसीहा बनकर आए थे. उन्होंने न केवल प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया बल्कि हर उस शख्स तक मदद पहुंचाई जिसे उस वक्त मदद की वाकई दरकार थी. सोनू सूद इस सिलसिले को आज भी आगे बढ़ाए हुए हैं. वो लगातार हर जरुरतमंद के काम आ रहें हैं. आलम ये है कि अब उनसे मदद मांगने वालों में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि जाने माने टीवी कलाकार भी शामिल हो गए हैं. शगुफ्ता अली जैसी जानी मानी एक्ट्रेस ने अब सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है.
कैंसर से जूझ रही हैं शगुफ्ता अली
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं शगुफ्ता अली पर इस वक्त आर्थिक मार भी पड़ी है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक शगुफ्ता अली के पास कैंसर तक के इलाज के पैसे नहीं हैं. वो अपने कार से लेकर गहने तक बेच चुकी हैं और अब काफी परेशानियों से घिर गई है. यही कारण है कि उन्होंने CINTAA से भी मदद की गुहार लगाई थी लेकिन जितनी मदद वहां से ऑफर हो रही थी वो काफी कम थी. जिसके कारण उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद उन्होने सोनू सूद से मदद मांगी लेकिन पता चला कि वो केवल सर्विस देते हैं आर्थिक मदद नहीं करते.
जानी मानी एक्ट्रेस हैं शगुफ्ता अली
शगुफ्ता अली पिछले 3 दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 1989 में उनका पहला टेलीविजन सीरियल दर्द आया था. जिसके बाद वो सांस, कानून, जुनून, दिशाएं, संजीवनी, वो रहने वाली महलों की, ससुराल सिमर का, पुनर्विवाह, मधुबाला, अदालत, बेपनाह जैसे हिट सीरियल्स में दिखीं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काफी काम किया है. गर्दिश, अजूबा, सिर्फ तुम, मेहंदी, हीरो नंबर 1 और लैला मजनू जैसी फिल्मोों में शगुफ्ता अली नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः Dilip Kumar के पार्थिव शरीर के पास रोती हुईं Saira Banu का दुख साझा करते दिखे Shahrukh Khan, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार के निधन से गम में डूबा देश, जम्मू में कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)