Shagufta Ali Financial Troubles: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) का नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल उन्होंने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह घर के सामान बेचकर अपना गुजारा करने को मजबूर थीं लेकिन उनके पास अब कुछ बेचने के लिए भी नहीं बचा है. शगुफ्ता के इस खुलासे के बाद उनकी मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े. इनमें से एक नाम माधुरी दीक्षित का भी है जिन्होंने डांस दीवाने 3 के मंच पर शगुफ्ता को बुलाकर पूरी टीम की ओर सी 5 लाख रूपए का चैक दिया.




शगुफ्ता का कहना है कि इतनी सारी मदद पाकर वह अभिभूत हैं और उनके पास शुक्रिया कहने के लिए शब्द नहीं हैं. एक इंटरव्यू में शगुफ्ता ने कहा, कलर्स चैनल ने मुझे डांस दीवाने 3 के मंच पर आकर अपनी लाइफ में चल रही परेशानियों का जिक्र करने को कहा. सबसे पहले मैं इस टैलेंट शो की बहुत बड़ी फैन हूं जो शो से जुड़े सभी लोगों से मिलना चाहती थी. कई सालों बाद कैमरे के सामने आने का मौका मिल रहा था तो वो भी एक बात मुझे उस मंच पर ले गई. जब मुझे चैक मिला तो वो मेरे लिए बहुत शॉकिंग बात थी. मुझे रियेक्ट करने के लिए शब्द नहीं मिले थे.




माधुरी दीक्षित ने कुछ यादें साझा कीं जब हमने कुछ सालों पहले एक प्रोजेक्ट में साथ काम किया था. इतना प्यार पाकर मुझे बहुत अच्छा मिला. माधुरी से पहले फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने भी शगुफ्ता की आर्थिक मदद की थी.इसके अलावा नीना गुप्ता और जॉनी लिवर ने ही शगुफ्ता को आर्थिक मदद पहुंचाई थी. शगुफ्ता का कहना है कि उनके पास पिछले चार साल से काम नहीं है. वह कैंसर सरवाइवर हैं और डायबिटीज के कारण उनके पैरों और आंखों में भी काफी तकलीफ रहने लगी है.  


ये भी पढ़ें : 


1300 करोड़ की संपत्ति और 90 करोड़ का आलीशान घर, इतनी लग्जरी से भरी लाइफ जीते हैं साउथ सुपरस्टार Ram Charan Teja


हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस