जॉनी लीवर के बाद रोहित शेट्टी ने की शगुफ्ता अली की मदद, एक्ट्रेस ने ऐसे जताया फिल्म मेकर का आभार
एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की आर्थिक तंगी और खराब स्वास्थय की जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने उनकी तुरंत आर्थिक मदद की है. शगुफ्ता अगले हफ्ते अपना इलाज करवाएंगी.
![जॉनी लीवर के बाद रोहित शेट्टी ने की शगुफ्ता अली की मदद, एक्ट्रेस ने ऐसे जताया फिल्म मेकर का आभार Shagufta Ali receives help from Rohit Shetty and show grateful to him जॉनी लीवर के बाद रोहित शेट्टी ने की शगुफ्ता अली की मदद, एक्ट्रेस ने ऐसे जताया फिल्म मेकर का आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/ab1a524ba67ecd2a440d673333a04dc2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस शगुफ्ता अली, खराब स्वास्थ्य और काम नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने मदद दी है. इस पुष्टि फिल्म निर्माता और भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रोहित ने एक उचित राशि दान की है और इसके लिए वह उनके आभारी हैं.
कोरोनो वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शगुफ्ता अली को सर्वाइवल की चिंता सता रही थी और हाई ब्लड शुगर की वजह से उनकी आंखों को नुकसान पहुंचने लगा था और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. अभी उनका इलाज चल रहा है. साल 2015 में उन्हें शुगर का पता चला था.
अशोक पंडित ने पिंकविला को दिए बयान में कहा, "जब मुझे शगुफ्ता अली की आर्थिक तंगी के बारे में पता चला, तो मैं उनके पास यह जानने के लिए पहुंचा कि हम उनकी मदद कैसे कर सकते हैं. उनकी दुर्दशा को समझने के बाद, मैंने रोहित शेट्टी से बात की जो तुरंत शगुफ्ता जी की मदद करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने एक उदार राशि दान की है, और हम इसके लिए वास्तव में उनके आभारी हैं."
रोहित शेट्टी ने तुरंत दी आर्थिक सहायता
शगुफ्ता ने भी आर्थिक मदद मिलने के बाद रोहित शेट्टी का आभार जताया है. उन्होंने पिंकविला को दिए बयान में कहा," आर्थिक मदद तुरंत मिल गई और मैं बहुत आभारी हूं. मैं उनकी बहुत आभारी और आभारी हूं. उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए भगवान उन्हें आशीर्वाद दें."
कभी नहीं मिले फिर भी की मदद
शगुफ्ता ने आगे कहा,"वह मुझसे कभी नहीं मिले, हम कभी आमने-सामने नहीं हुए, मैंने उनसे कभी फोन पर बात नहीं की, और उन्होंने इससे बढ़कर मेरी मदद की. मैं बिल्कुल आभारी हूं. डॉक्टर बिजी हैं इसलिए मैं अगले हफ्ते अप्वाइंटमेंट लूंगी और मेरा इलाज फिर से शुरू हो जाएगा."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)