बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर हों लेकिन उनके करोड़ों फैंस आज भी उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी हर स्टार किड की तरह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. फिल्मों में बिना डेब्यू किए सोशल मीडिया पर सुहाना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
सुहाना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. अब ऐसे में सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लुक में नज़र आ रही हैं.
प्रिंटेड ड्रेस में सुहाना खान काफी कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुहाना के लुक की फैंस तारीफ कर रहे हों इससे पहले भी सुहाना अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धूम मचा चुकी हैं और फैंस की वाहवाही लूट चुकी हैं. खबरों की मानें तो सुहाना फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं. खुद शाहरुख का भी यही कहना है कि वो फिल्मों में काम जरूर करेंगी, मगर उस वक्त जब वो पूरी तरह से इसके लिए तैयार हो जाएंगी.