नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि सुहाना ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. इस वक्त सुहाना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने दोस्त के साथ मस्ती करती और गाना गाती दिख रही हैं.
सुहाना खान और उनकी फ्रेंड का ये वीडियो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सुपरहिट सॉन्ग 'धीमे धीमे' बज रहा है. जिसे देख सुहाना और उनकी फ्रेंड भी इस गाने को गाना शुरू कर देती हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं. कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को सुहाना खान एफबी इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
इससे पहले सुहाना खान की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं. जिसमें वह मां गौरी संग बालकनी में बैठे नजर आईं थी. इन तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां हासिल की थी. बता दें कि सुहाना ने बीते 22 मई को अपना 20वां बर्थडे सेलीब्रेट किया. लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्होंने अपना जन्मदिन बेहद साधारण अंदाज में मनाया. सुहाना न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन दिनों वह मुंबई में हैं और परिवार संग टाइम स्पेंड कर रही हैं. सुहाना खान के लेटेस्ट फोटो और वीडियो आने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
गर्लफ्रेंड के साथ भागने के लिए एक शख्स ने सोनू सूद से लगाई गुहार, एक्टर ने दिया ये दिलचस्प जवाब
Bhojpuri Song: गाने में दिखा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक अंदाज, देखें VIDEO