बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है. वहीं किंग खान के बच्चे भले ही अभी तक फिल्मों में दिखाई ना दिए हों लेकिन उनकी भी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. किंग खान की बेटी सुहाना खान भी बेहद पॉपुलर हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं.


जब भी सुहाना सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. जी हां, सुहाना खान ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सुहाना रोती हुई दिखाई दे रही हैं.





सुहाना खान की इस तरह की तस्वीरें देखकर उनके फैंस हैरानी में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया है कि सुहाना आंसू बहा रही हैं. आपको बता दें कि सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिमें से एक तस्वीर में उनके आंसू साफ नजर आ रहे हैं और एक फोटो में वो उदास दिखाई दे रही हैं.





इन तस्वीरों के साथ सुहाना ने कैप्शन लिखा है- 'बधाई हो अगर आप लोगों ने मुझे अब तक रोते हुए नहीं देखा. quarantine filming.' सुहाना के कैप्शन के बाद हर कोई यही अंदाजा़ लगा रहा है कि शायद ये तस्वीरें सुहाना की किसी आनेवाली शॉर्टफिल्म के शूटिंग की हो सकती है. सुहाना की तस्वीरों पर उनके फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.