Watch: Shah Rukh Khan नहीं बनना चाहते थे 'कुछ-कुछ होता है' का हिस्सा ! एक्टर की इस बात ने Karan Johar को दिया था जोर का झटका
Shah Rukh Khan on Kuch Kuch Hota Hai: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म कुछ-कुछ होता है का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे ! शाहरुख की ये बात सुनकर करण जौहर (Karan Johar) हक्के-बक्के रह गए थे.
Shah Rukh Khan Karan Johar Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कई फिल्मों में काम किया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) की हर फिल्म की एक खासियत है लेकिन कुछ-कुछ होता है ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई. कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान (Shah Rukh) और काजोल (Kajol) के साथ रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. कुछ-कुछ होता है कि सक्सेस के बावजूद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को इस फिल्म में काम करने को लेकर पछतावा होता है. जी हां...शाहरुख खान ने खुद फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के सामने इस बात को कबूल किया था कि वह कुछ-कुछ होता है का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.
दरअसल, शाहरुख खान और काजोल (Shah Rukh Khan and Kajol), करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. करण जौहर (Karan Johar) ने अपने शो के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से सवाल किया ऐसी कौन-सी इंडियन फिल्म है जिसका आप हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. शाहरुख खान ने इसपर कुछ सेकेंड रुककर जवाब दिया कि वह कुछ-कुछ होता है का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह जवाब सुनने के बाद करण जौहर हक्के-बक्के रह गए थे. करण जौहर इसके बाद अगले सवाल की तरफ बढ़ते हैं इससे पहले काजोल (Kajol) खूब जोर से हंसने लगती हैं, तब शाहरुख खान कहते हैं कि वह झूठ बोल रहे थे.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ कुछ होता है फिल्म करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन में बनी फेमस फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान (Kajol and Shah Rukh Khan) अच्छे दोस्त का किरदार निभा रहे होते हैं लेकिन काजोल को शाहरुख से प्यार हो जाता है. वहीं फिल्म में शाहरुख खान रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के मुरीद हो जाते हैं. फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खूब अट्रैक्ट किया था. काजोल और शाहरुख (Shah Rukh Khan) फिल्म में मेन रोल थे, वहीं रानी ने कुछ-कुछ होता है में कैमियो किया था.
Fun Moments: भरे शो में kajol ने उड़ाया था Ajay Devgan का मजाक, कहा- बेबी वाली उसमें वो बात नहीं..