साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा साबित नहीं हो रहा है. पिछले एक महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकरों का निधन हो गया है. बीते दिनों क्राइम पेट्रोल में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता शफीक अंसारी भी निधन हुआ. एक दिन पहले आमिर खान के साथ 20 साल से ज्यादा वक्त से काम करे अमोस पॉल का निधन हो गया. इस पर आमिर खान की बेटी इरा खान एक इमोशनल नोट भी लिखा. आज शाहरुख खान के करीबी माने जाने वाले अभिजीत का निधन को गया है. अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के फाउंडर मेंबर्स में से एक थे.


रेड चिलीज ने अभिजीत के निधन पर दुख व्यक्त किया और एक उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'रेड चिलीज परिवार के पहली टीम के सदस्यों में से एक अभिजीत के निधन ने हमारे दिलों में गहरा दर्द दिया है. हम उनके और उनके आस-पास होने की मौजूदगी को याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.'


यहां देखिए शाहरुख खान का ट्वीट-





शाहरुख खान ने रेड चिलीज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सभी ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाने से जर्नी  शुरू की. अभिजीत मेरे सबसे अच्छे सहयोगी थे. हमने कुछ अच्छा किया, और कुछ गलत, लेकिन हमेशा हम आगे बढ़ें. वह टीम के सबसे मजबूत सदस्य थे. तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त.'


ड्रीम्ज अनलिमिटेड से रेड चिलीज एंटरटेनेंट तक का सफर


आपको बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से पहले शाहरुख खान ने अपने सहकर्मियों और दोस्त जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ 1999 में ड्रीम्ज अनलिमिटेड प्रोडक्शन हाउस खोला था. इसने 'अशोका' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी कुछ फिल्में प्रोड्यूस की. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. साल 2003 में इस कंपनी को रेड चिलीज में एंटरटेनमेंट में बदल दिया गया और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इसका हिस्सा बनीं.


लॉकडाउन में एक्स वाइफ सुजैन के साथ रह रहे ऋतिक रोशन ने 23 घंटे रखा उपवास, जानिए क्यों