Watch: Shah Rukh Khan की पहली सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, एक्टर ने पैसे मिलने के बाद सबसे पहले किया था ये काम
Shah Rukh Khan First Salary: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'डांस प्लस' टीवी शो के दौरान बताया था कि उनकी पहली सैलरी कितने रुपये थी. पहली सैलरी को लेकर शाहरुख ने ये काम सबसे पहले किया था.
Shah Rukh Khan Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक टीवी शो के दौरान अपनी जिंदगी का वो किस्सा बताया था जो शायद अभी तक उनके करीबी फैंस भी नहीं जानते हैं. शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने डांस प्लस (Dance Plus) टीवी शो पर बताया था कि उनकी पहली सैलरी कितने रुपये की थी और उन्होनें उसके साथ क्या किया था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के आने पर डांस कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) के शो पर बताया था कि उन्हें पहली सैलरी मात्र 50 रुपये मिली थी.
शाहरुख खान ने डांस शो पर बताया कि वह सिर्फ एक बार ही ताज महल गए हैं. किस्सा शेयर करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि पहली बार उन्हें जब तनख्वा मिली थी 50 रुपये की. शाहरुख खान ने बताया उन्हें पहली नौकरी के तौर पर एक म्यूजिकल शो में लोगों को कुर्सियों पर बैठाने का काम मिला था.
View this post on Instagram
शाहरुख ने शो पर बताया कि उनकी तमन्ना थी कि जो उनकी पहली सैलरी है उससे वह जाकर ताजमहल देखें... शाहरुख खान ने किस्सा बताया कि खाने को पैसे नहीं थे, टिकट में ही सब पैसा चला गया, एक पिंक रंग की लस्सी मिलती है ताजमहल के बाहर, लस्सी लेकर उन्होनें पी ली क्योंकि उस टाइम भूख लगी थी. शाहरुख ने आगे बताया कि उसमें एक मधुमक्खी थी वो उनके अंदर चली गई.
शाहरुख खान ने अपनी पहली सैलरी से ताजमहल विजिट को लेकर किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उसके बाद उनका ताजमहल का सफर, आगरा से दिल्ली ट्रेन से सिर बाहर निकालकर ही निकला. शाहरुख खान ने बताया कि वो सिर्फ उल्टी ही किए जा रहे थे. शाहरुख खान ने बताया कि उनके 50 रुपये भी खत्म हो गए और उस समय इतनी तबीयत खराब हो गई कि उन्होनें ताजमहल के साथ तस्वीर भी नहीं खींची.
शाहरुख ने बताया कि उनके पास कोई तस्वीर नहीं है अपनी जो उन्होनें ताजमहल के साथ खींची हो, कपल्स तो फिर भी दूर की बात है. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्टर फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. पठान की शूटिंग के लिए वह अपने घर पर ही तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 17 रीटेक के बाद जब Rubina Dilaik को डायरेक्टर ने दी थी 'गाली', एक्ट्रेस ने बताया किस्सा