Throwback Holi Video: शाहरुख खान ने गौरी खान और चंकी पांडे को पानी के टैंक में डाला, फिर साथ में किया डांस
बॉलीवुड के बादशाह शाहरु खान, उनकी पत्नी गौरी खान और चंकी पांडे का एक होली वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में तीनों को बारी-बारी से पानी के टैंक में डाला गया. इसके आखिरी में तीनों डांस भी करते हुए नजर आए.
दो दिन बाद होली का त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा. लेकिन इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है. आम आदमी से लेकर तमाम सेलेब्स, टीवी और बॉलीवुड स्टार्स इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच ये दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसे पूरा भारत सेलिब्रेट करता है. होली के माहौल को देखते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है.
इस वीडियो में शाहरुख खान, चंकी पांडे, सतीश कौशिक और गौरी खान जैसे कई बड़े सेलेब्स होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है. इस वीडियो में चंकी पांडे, शाहरुख खान और गौरी खान काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. इसमें सभी सेलेब्स होली पार्टी को एन्जॉय कर रहे हैं. एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं. सभी के चेहरे पर गुलाल लगे हुए हैं.
इस वीडियो में शाहरुख खान और गौरी खान भी होली खेल रही हैं. वीडियो की शुरुआत चंकी पांडे से होती है. वह किसी के गुलाल लगाकर गले मिलते हैं. चंकी पांडे ने बनियान और जींस पहना हुआ है. इसके बाद वह शाहरुख खान दिखाई देते हैं. उनके साथ गौरी खान खड़ी है. दोनों के चेहरे और शरीर पर गुलाल लगा हुआ है. शाहरुख ने सफेद शर्ट और जींस पहना हुआ है. जबकि गौरी खान ने गोल्डन टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहना हुआ है.
शाहरुख और गौरी को पानी के टैंक में डाला
इसके बाद कुछ लोग शाहरुख खान को ले जाकर रंग-बिरंगे पानी से भरे टैंक में उठाकर डाल देते हैं. फिर शाहरुख भी उनके ऊपर अपने हाथ से पानी फेंकते हैं. इसके बाद वह गौरी खान को पानी के इस टैंक में डालने के लिए कहते हैं और गौरी खान खुद ही पानी के टैंक में उतर जाती हैं. शाहरुख फिर भी उनके ऊपर पानी फेंकते हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो-
चंकी पांडे को पानी में डाला
इसके बाद चंकी पांडे आते हैं और शाहरुख समेत कई लोग उठाकर चंकी पांडे को पानी के टैंक फेंकते हैं. पानी टैंक में जाने के बाद चंकी काफी तेजी से टैंक पास मौजूद शाहरुख खान और अन्य लोगों पर अपने हाथों से पानी फेंकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: AR Rahman ने हिंदी बोलने पर एंकर को बीच में टोका, फिर छोड़कर चले गए स्टेज