Aryan Khan Drugs Case: पिछले कुछ समय से ड्रग केस में गिरफ़्तारी के चलते सुर्ख़ियों में रहे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर यह कि आर्यन के पिता शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे की सिक्योरिटी को लेकर बेहद फिक्रमंद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल शाहरुख़ खान के पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह (Ravi Singh) ही आर्यन को सिक्योरिटी कवर दे रहे थे. हालांकि, अपने पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के सिलसिले में शाहरुख़ खान जल्द देश से बाहर जाने वाले हैं. ऐसे में रवि बतौर गार्ड शाहरुख़ के साथ जाएंगे, इस बीच आर्यन की सिक्योरिटी कौन देखेगा इस बात की फिक्र शाहरुख़ और गौरी (Gauri Khan) दोनों को सता रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान बेहद गंभीरता से अपने बेटे की सिक्योरिटी को लेकर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान को एक ऐसे काबिल बॉडीगार्ड की तलाश है जो ना सिर्फ साए की तरह आर्यन के साथ रहे बल्कि भरोसेमंद भी हो. ख़बरों की मानें शाहरुख़ और गौरी बेटे आर्यन के लिए रवि सिंह जैसा ही कोई भरोसेमंद बॉडीगार्ड तलाश रहे हैं. आपको बता दें कि ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन खान को अक्टूबर के पूरे महीने सलाखों के पीछे रहना पडा था.
आर्यन की गिरफ़्तारी के चलते शाहरुख़ खान ने भी अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक दी थी. अब बताया जा रहा है कि आर्यन की रिहाई के बाद एक बार फिर शाहरुख़ खान इन फिल्मों की शूटिंग को पूरा करने वाले हैं. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान फिल्म ‘पठान’ से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी वहीं सलमान खान का फिल्म में कैमियो रोल है.