Shahrukh Khan के घर में आज भी चलता है उनकी सास का 'ऑर्डर', कॉल या व्हाट्सएप से रहती हैं जुड़ी
एक इंटरव्यू के दौरान गौरी खान ने बताया कि उनकी मां हमेशा कॉल या व्हाट्सएप के जरिए मन्नत के स्टाफ से जुड़ी रहती हैं.
![Shahrukh Khan के घर में आज भी चलता है उनकी सास का 'ऑर्डर', कॉल या व्हाट्सएप से रहती हैं जुड़ी shah rukh khan mannat is remote controlled by saas savita chibber Shahrukh Khan के घर में आज भी चलता है उनकी सास का 'ऑर्डर', कॉल या व्हाट्सएप से रहती हैं जुड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/9e172c38db7acd4766929ee59ec4949e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंबे समय से शाहरुख खान की कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनका दबदबा अब भी कायम है. शाहरुख खान की तरह उनकी पत्नी गौरी खान भी एक जानी मानी सेलेब हैं. साथ ही क्या आप जानते हैं कि आखिर शाहरुख और गौरी की दमदार शख्सियतों पर कौन भारी पड़ता है? जवाब है शाहरुख खान की सास. दूसरे शहर में होते हुए भी किंग खान के घर पर उनका ही 'ऑर्डर' चलता हैं. शाहरुख खान की सास का नाम सविता छिब्बर है.
ये बात शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने एक इंटरव्यू में कही थी. एक इंटरव्यू में बात करते हुए गौरी खान ने कहा कि उनकी मां हमेशा कॉल या व्हाट्सएप के जरिए मन्नत के स्टाफ से जुड़ी रहती हैं. वो सुनिश्चित करती हैं कि घर साफ है और सब कुछ ठीक है या नहीं. स्टार की पत्नी ने कहा कि उनकी मां दिल्ली से उनके घर का 'रिमोट कंट्रोल' करती थीं. गौरी खान का मानना था कि इस तरह से उनकी मां उनकी काफी मदद कर रही हैं. क्योंकि ऑफिस समेत घर की देखभाल की जिम्मेदारी शादीशुदा कामकाजी पत्नी पर भी होती है. ऑफिस और घर दोनों को संभालना अक्सर बहुत तनावपूर्ण हो सकता है.
एक मां या सास को घर संभालने में मदद करने से बेहतर क्या हो सकता है? आपने देखा होगा कि सास अगर कुछ कहती है तो दामाद का जवाब आमतौर पर हां होता है. मसलन अगर सास रात के खाने के लिए बुलाती है तो रात के 9 बजे दामाद ऑफिस से निकल जाते है. ऐसे में जब सास खाना परोसती है तो पेट भर जाने पर भी दामाद के लिए ना कहना मुश्किल होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)