अपने रिसेप्शन में Shahrukha Khan ने Gauri के परिवार वालों के साथ किया था प्रैंक, कहा- गौरी को बुर्का पहनना होगा और नाम बदलना होगा
Throwback Shahrukha Khan Prank: किंग खान अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बहुत से लोग इस किस्से को नहीं जानते. सुपरस्टार ने अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने ससुराल वालों के सामने एक शरारत की थी.
Shahrukh Khan Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई अद्भुत सेलेब जोड़ों के लिए जाना जाता है जो कभी भी अपने लक्ष्यों को पूरा करने में विफल नहीं होते हैं. इसी बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) का एक किस्सा हम अपनी इस स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं. जब भी ये कपल बाहर निकलता है तो दोनों अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींचने में कभी असफल नहीं होता. साथ ही इनकी लव स्टोरी भी लाखों दिलों को छूने में कामयाब रही हैं. किंग खान अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बहुत से लोग इस किस्से को नहीं जानते. सुपरस्टार ने अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने ससुराल वालों के सामने एक शरारत की थी, जिसने सभी को चौंका दिया था.
View this post on Instagram
एक टॉक शो में बातचीत के दौरान शाहरुख ने याद किया था कि कैसे गौरी के साथ उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बोटरी थी. उन्होंने कहा कि गौरी के रिश्तेदार सोच रहे थे कि क्या वो गौरी का धर्म और नाम बदल देंगे. शाहरुख ने कहा, ‘ मैं उन सभी का सम्मान करता हूं और उनकी मान्यताओं का सम्मान करता हूं. उस पुराने जमाने के रिसेप्शन में जब मैं 1 बजे आया तो वो सभी वहां बैठे थे. कई लोग फुसफुसाते हुए कह रहे थे कि ‘हम्म वो एक मुस्लिम लड़का है. हम्म क्या वो लड़की का नाम बदलेगा? क्या गौरी मुसलमान बनेगी?’
View this post on Instagram
इस किस्से को याद करते हुए बॉलीवुड के बादशाह ने खुलासा किया औक कहा,'' मैंनें इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा था, ‘ठीक है गौरी, अपना बुर्का पहन लो और अब नमाज़ पढ़ो.' पूरा परिवार हमें घूर रहा था कि क्या मैंने पहले ही उसका धर्म बदल दिया है. तो मैंने उनसे कहा, 'अब से वो हर समय बुर्का पहनेगी, वो कभी घर नहीं छोड़ेगी और उसका नाम बदलकर आयशा कर दिया जाएगा.’ ये सुनकर सभी लोग हैरान हो गए थे, लेकिन मैंने गौरी के साथ सिर्फ एक मज़ाक किया था.
Shahrukh Khan से शादी के बाद Gauri ने क्यों नहीं बदला था धर्म, खुद बताई थी ये वजह