अबराम की वजह से सुहाना और आर्यन को कम प्यार करते हैं शाहरुख खान? इस आरोप पर किंग खान ने दिया ये जवाब
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी बेटी सुहाना खान और बेटा आर्यन खान अक्सर आरोप लगाते थे कि वह उनसे ज्यादा प्यार अबराम को करते हैं. बच्चों की आरोप पर उन्होंने जवाब दिया.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के तीन बच्चे हैंः आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान. सुहाना अपने पापा से बहुत प्यार करती हैं, अक्सर उनके साथ वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीरे शेयर की थी. इस तस्वीर में शाहरुख खान बेबी सुहाना को किस करते हुए नजर आ रही हैं.
वहीं, शाहरुख खान और बड़े बेटे आर्यन खान के बीच भी बॉन्डिंग कमाल की हैं. आर्यन भी अक्सर पिता के साथ वाली तस्वीरें शेयर करते हैं. लेकिन सुहाना और आर्यन खान का मानना है कि उनके पिता उनके छोटे भाई अबराम को उन दोनों से ज्यादा से प्यार करते हैं. इसका खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में किया था.
शाहरुख खान ने साल 2015 में द न्यू इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुहाना और आर्यन उनपर अक्सर आरोप लगाते हैं कि वह अबराम से उनसे ज्यादा प्यार करते हैं. शाहरुख खान ने कहा था,"जब मेरे बाकी दोनों बच्चे कहते हैं,'पापा आप उससे ज्यादा प्यार करते हैं' मैंने कहा 'तुम्हें कैसे पता कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता?' जब तुम इस उम्र के थे, मैं तुमसे भी इसी तरह प्यार करता था."
यहां देखिए शाहरुख खान का इंस्टाग्राम पोस्ट
View this post on Instagram
स्ट्रिक्ट पिता नहीं हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कहा," मैं कोई स्ट्रिक्ट पिता नहीं हूं. सिर्फ फर्क इतना है कि अबराम अक्सर मेरे पास आ जाता है जबिक मेरे दोनों बच्चे बहुत ही शर्माते हैं." उन्होंने ये भी बताया था कि अबराम के आने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव हुए हैं.
शाहरुख की तरह है अबराम
शाहरुख खान ने कहा,"वह मेरे साथ बाहर आना पसंद करता हैं, जबकि आर्यन और सुहाना भीड़ से बचते थे. मुझे अबराम में एक अच्छा दोस्त मिला है. वह मेरी तरह थोड़ा पागल है - वह इधर-उधर कूदता है, चिल्लाता है और बेवकूफी भरा खेल खेलता है. वह अपना चेहरा ढंक लेगा और कहेगा: 'पापा, अबराम कहां है?' उसके खेल की मासूमियत बहुत रोमांचक है. बच्चों के साथ मैं सॉफ्ट हो गया हूं."
ये भी पढ़ें-