Shah Rukh Khan Wants And Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan Fan Following) की एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) हो या फिर कोई आम महिला शायद ही कोई उनकी बहन बनना चाहता हो. यहां तक की फिल्मों में शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan Sister) की बहन के कैरेक्टर में बहुत ही कम एक्ट्रेस नजर आई हैं. इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम शामिल है. हालांकि शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) को इस बात का हमेशा ही अफसोस रहता है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला उनकी बहन बनी थी. बता दें सालों पहले जोश (Josh) में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन (Shah Rukh Khan And Aishwarya Rai Bachchan) ने एक साथ काम किया था.
कह सकते हैं कि ये पहला मौका था जब बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक साथ नजर आए थे. ऐश्वर्या को अपनी पहली ही फिल्म में बहन बनते देख शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बहुत ज्यादा बुरा लगा था. एक अवॉर्ड फंक्शन (Award Function) के दौरान जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को स्टेज पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया गया था तब उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया था. शाहरुख (Shah Rukh Khan Revelation) ने कहा कि मैं बहुत ही ज्यादा अनलकी रहा हूं कि ऐश्वर्या के साथ पहली ही फिल्म में मुझे भाई बनना पड़ गया.
उन्होंने कहा कि आखिर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को अपनी बहन कौन बनाना चाहेगा? फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya) मेरी ट्वीन सिस्टर बनी थी. लोग कहते थे हमारी शक्लें मिलती हैं. शाहरुख ने कहा कि आज भी मुझे इस बात का अफसोस है कि ऐश्वर्या का भाई बनना पड़ा. उसके बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मोहब्बतें (Mohabbatein) और देवदास (Devdas Movie) फिल्म का भी जिक्र किया. शाहरुख ने कहा कि देवदास (Devdas) में सब कुछ ठीक था, लेकिन पहले मैंने ऐश्वर्या को छोड़ दिया और बाद में ऐश्वर्या ने मुझे छोड़ किसी और से शादी कर ली. शाहरुख (Shah Rukh Khan) के अनुसार उन्हें ऐश्वर्या के संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने का मौका ही नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:- Karisma Kapoor और Rekha जब बनी थीं एक-दूसरे की सौतन, डरते हुए की थी लोलो ने फिल्म साइन
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि मोहब्बतें (Mohabbatein) में ऐश्वर्या भूतनी थी. ऐश्वर्या के साथ मैं एक नॉ़र्मल फिल्म करना चाहता हूं. अब पेरेंट्स भी बन चुके हैं हम दोनों. स्कूल के बाहर अपने बच्चों को लेने और छोड़ने जाने के वक्त मिलता है. बता दें आखिरी बार ऐश्वर्या और शाहरुख ये दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil) फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने ऐश्वर्या (Aishwarya) के पति की भूमिका निभाई थी. मगर दोनों का तलाक हो चुका होता है.
ये भी पढ़ें:- Varun Dhawan के ड्राइवर Manoj Sahu का हर्ट अटैक से निधन, एक्टर ने खुद पहुंचाया था लीलावती अस्पताल