Shah Rhuk Khan Brahmastra stunt double Hasit Savani: बॉलवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इनदिनों ब्रह्मास्त्र में शानदार कैमियो रोल के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में शाहरुख का भले ही छोटा सा रोल है, लेकिन इतने में ही वो दर्शकों को मुरीद बना रहे हैं. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में शाहरुख खान वानर अस्त्र के किरदार में जबरदस्त एक्शन भी करते दिख रहे. हालांकि शाहरुख खान ने इन एक्शन सीन को करने के लिए बॉर्डी डबल का सहारा लिया है. ब्रह्मास्त्र में शाहरुख के खतरनाक सीन्स को उनके बॉर्डी डबल हसीत सवानी ने किया है.


इतना ही नहीं हसीत (Hasit Savani) ने किंग खान के साथ फिल्म के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह फोटो ब्रह्मास्त्र के सेट की पर्दे के पीछे की तस्वीर है, इस फोटो में शाहरुख खान और हसीत एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं, दोनों एक-दूसरे के बगल में खड़े दिख रहे हैं. फोटो में दोनो सफेद टी-शर्ट नकली खून से लथपथ और एक ग्रे केप के नीचे मैचिंग पैंट पहने नजर आ रहे हैं.


कैमरे में बॉर्डी डबल हसीत संग मुस्कुराते दिखे शाहरुख


फोटो में शाहरुख खान अपने बॉर्डी डबल्स हसीत सवानी के साथ कैमरे में मुस्कुराते हुए पोज़ देते दिख रहे हैं. वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए हसीत ने कैप्शन में लिखा है- बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनके कैमियो सीक्वेंस के लिए दिग्गज शाहरुख खान के लिए स्टंट डबल बनना एक वास्तविक खुशी है. वहीं हसीत ने आगे कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा--स्टंट, स्टंट डबल, शाहरुख खान, ब्रह्मास्त्र और बॉलीवुड।




बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया है. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्चे भी ताबड़तो़ड़ कमाई कर रही है. सिर्फ इंडियन ही नहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ब्रह्मास्त्र शानदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइल्प बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र पहले ही हफ्ते 300 करोड़ का जादूई आंकड़ा छू चुकी है.


Box Office Collection: दूसरे शनिवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला Ranbir-Alia का Brahmastra, की शानदार कमाई


Watch: 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट के 'ईशा' कैरेक्टर पर फिर उठे सवाल, सामने आया ये मजेदार वीडियो