SRK Birthday: 'मन्नत' के बाहर फर्जी Shahrukh Khan बनकर शख्स ने किंग खान के फैंस को दिया धोखा, यहां देखिए पूरा वीडियो
Birthday SRK: शाहरुख खान आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सभी किंग खान को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वही चर्चा उनके एक ऐसे फैन की हो रही है जिसने शाहरुख खान का भेष अख्तियार कर सबको चकमा दे दिया.
![SRK Birthday: 'मन्नत' के बाहर फर्जी Shahrukh Khan बनकर शख्स ने किंग खान के फैंस को दिया धोखा, यहां देखिए पूरा वीडियो Shah Rukh Khan’s fan surprised everyone outside Mannat by his appearance SRK Birthday: 'मन्नत' के बाहर फर्जी Shahrukh Khan बनकर शख्स ने किंग खान के फैंस को दिया धोखा, यहां देखिए पूरा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/9a452afa59c4a8fa53cdd27445478996_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birthday SRK: 2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया. आम से लेकर खास सभी किंग खान को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं इसी बीच चर्चा उनके एक ऐसे फैन की हो रही है जिसने शाहरुख खान का भेष अख्तियार कर सबको चकमा दे दिया. वैसे तो हर साल किंग खान के बर्थडे के मौके पर सैकड़ों-हजारों फैंस मन्नत के बाहर आकर एक्टर का दिदार करते हैं. लेकिन इस बार ड्रग केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ऐसा लग रहा था जैसे शाहरुख खान का जन्मदिन शोक में जाएगा. लेकिन उनके फैंस की दुआएं लगीं और आर्यन को बेल मिल गई. अब मन्नत में खुशियों का ओवरडोज चल रहा है और बर्थडे के मौके पर शाहरुख बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
शाहरुख के उस डुप्लीकेट फैन की बात करें तो उसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. जहां शाहरुख के भेष में एक फैन मन्नत के बाहर अपनी कार से आता है, और सनरुफ से बाहर निकल कर एसआरके के स्टाइल में वेब करने लगता हैं. इस दौरान इस हमशक्ल के फेस पर मास्क होता है, लेकिन उसका अंदाज और स्टाइल बिल्कुल शाहरुख खान जैसा होता है. इस हमशक्ल फैन को देखकर वहां मौजूद सभी लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. वहां मौजूद पुलिस भी कुछ देर के लिए समझ नहीं पाती कि क्या ये वाकई शाहरुख खान हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की बात करें तो वे दीपिका पादुकोण के साथ पठान की शूटिंग में बिजी थे. मगर आर्यन खान के ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा पकड़े जाने के बाद से शाहरुख ने शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक ले लिया था. अब शाहरुख जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए पठान की टीम ज्वाइन करेंगे. फिल्म जीरो के बार शाहरुख का ये कमबैक होगा.
जेल जाने से पहले ऐसे थे Aryan Khan के सपने, एक्टर नहीं बल्कि ये बनना है ख्वाब
Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari के कायल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर कह डाली ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)