Shahrukh Khan New Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) द्वारा पोस्ट किया गया नया वीडियो चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. इस वीडियो में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और राजेश जैस (Rajesh Jais) नज़र आते हैं. इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसके चलते यह इतना पॉपुलर हो रहा है यह हम आपको आगे बताएंगे लेकिन इससे पहले बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस एड को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हम्म स्वागत नहीं करोगे @iamsrk का ? एड में दिखाया जाता है कि किंग खान अपने घर की बालकनी में खड़े हैं, इस बीच राजेश जैस उनसे कहते हैं, डिज्नी + हॉट स्टार वालों का कॉल आया था. 







 यह सुनते ही शाहरुख़ पूछते हैं उन्हें मेरा क्राइम ड्रामा वाला आइडिया पसंद आया ? जिसपर राजेश कहते हैं नहीं, यह सुनकर शाहरुख़ पूछते हैं क्यों ? जिसके जवाब में राजेश बताते हैं, ‘अजय (अजय देवगन) कर रहा है ना क्राइम ड्रामा’. इसके बाद किंग खान पूछते हैं, ‘और वो हॉरर कॉमेडी ?’ जिसपर राजेश कहते हैं, ‘वो सैफ कर रहा है’. शाहरुख़ आगे पूछते हैं एक्शन फिल्म ? इसपर भी राजेश कहते हैं, ‘वीवो आईपीएल तो है ही’. इसके बाद शाहरुख़ फिर पूछते हैं, ‘और वो कॉलेज रोमांस वाला ?’ जिसपर राजेश गहरी सांस लेते हुए बोलते हैं, ‘90’s का दौरा ख़त्म हो गया है सर’. 




 
इसके बाद शाहरुख़ खान कहते हैं, ‘फिर तू ही बता मैं क्या करूं नाचूं ?’ जिसपर राजेश कहते हैं, ‘एक्चुअली उन्हें अभी रियलिटी शो भी नहीं चाहिए’. इस बीच राजेश जैस किंग खान को याद दिलाते हैं कि फैन्स हमें देख रहे हैं जिसपर शाहरुख़ उनकी तरफ गुस्से से देखते हुए कहने लगते हैं, ‘तू कर !’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसके बाद राजेश खुद ही हाथ दिखाकर शाहरुख़ के फैन्स का अभिवादन करते हैं. वीडियो के आखिर में वॉइस ओवर में बोला जाता है, ‘नॉन स्टॉप टी 20 क्रिकेट, ब्लॉकबस्टर मूवीज, एक्सक्लूसिव नए शो, डिज्नी + हॉट स्टार पर सब है सिवाए शाहरुख़ के...वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि शाहरुख ओटीटी पर डेब्यू के लिए स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. ’ बताते चलें कि शाहरुख़ खान जल्द ही अपनी फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati में जब Shahrukh Khan का हुआ था 'अपमान', ऐसे संभाली थी बात


Zero की असफलता ने झकझोरा था SRK को, वैसा ही हाल है Radhe के बाद Salman Khan का, नहीं बनेगी Kabhi Eid Kabhi Diwali?