The Archies: शाहरुख खान ने लाडली सुहाना के डेब्यू पर शेयर किया पोस्ट, कहा-आप कभी परफेक्ट नहीं...
Suhana Khan Debut: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उनकी फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
![The Archies: शाहरुख खान ने लाडली सुहाना के डेब्यू पर शेयर किया पोस्ट, कहा-आप कभी परफेक्ट नहीं... shah rukh khan shares inspirational note for Suhana Khan as she gears up for her acting debut the archies The Archies: शाहरुख खान ने लाडली सुहाना के डेब्यू पर शेयर किया पोस्ट, कहा-आप कभी परफेक्ट नहीं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/99c601bd35d340d2f951d24e4dae4c0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Post: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. सुहाना के डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज सुहाना की डेब्यू फिल्म द आर्चीज (The Archies) का टीजर शेयर किया गया है. द आर्चीज में सुहाना के साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा डेब्यू करने जा रहे हैं. बेटी सुहाना के डेब्यू पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सुहाना को शुभकामनाएं दी हैं. शाहरुख खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान ने द आर्चीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- और याद रखना सुहाना आप कभी परफेक्ट नहीं होने वाली हो... लेकिन जैसी आप वो वैसे रहना इसके करीब ले जाता है. दयालु बनो और एक एक्टर के रूप में देना... ईंट-पत्थर और तालियां आपको रखना नहीं है... आपका जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वह हमेशा आपका होगा... आप एक लंबा सफर तय कर चुकी हो लेकिन लोगों के दिलों तक पहुंचने का रास्ता कभी खत्म नहीं होता है...आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराओ. अब लाइट होगी...कैमरा और एक्शन!
View this post on Instagram
सुहाना खान ने किया कमेंट
शाहरुख खान के पोस्ट पर उनकी बेटी सुहाना खान ने कमेंट किया है. सुहाना ने लिखा- लव यू पापा. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. शाहरुख खान का ये पोस्ट वायरल हो गया है. उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- जब सुहाना के पिता दुनिया के किंग हैं तो निश्चित तौर पर उनकी बेटी भी एक्टिंग की दुनिया में शाइन करेगी.
'द आर्चीज' का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही हैं, वहीं रीमा कागती फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में सुहाना, खुशी और अगस्त्य के साथ मिहिर आहुजा, युवराज मेंद्रा, वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Video: बेटे अबराम खान की फोटोज के बीच में आ रही थी ये चीज, मम्मी गौरी ने जो किया वो देख आप भी कहेंगे Aww!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)