बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सुहाना और आर्यन ने अभी तक इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है मगर सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. सुहाना ने अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है और अब आर्यन भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आर्यन खान वेब सीरीज से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. आर्यन वेब सीरीज में एक्टिंग करने की बजाय उसे डायरेक्ट करने जा रहे हैं और इसका टेस्ट शूट भी शुरू कर दिया गया है.


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन इस वेब सीरीज को लिखने के साथ डायरेक्ट भी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सीरीज का सारा चार्ज खुद पर ले लिया है और शुक्रवार-शनिवार को टेस्ट शूट शुरू कर दिया है. सीरीज का पार्ट होने की वजह से आर्यन चाहते हैं कि सारा क्रू साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को अच्छे से समझ ले ताकि शूट से पहले सभी को इसके बारे में पता चल जाए.


आर्यन वेब सीरीज के लिए हैं बहुत एक्साइटेड
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत पैशनेट हैं और उन्होंने प्री-प्रोडक्शन काम शुरू कर दिया है. जल्द ही शूट की डेट फाइनल कर दी जाएगी. उसके बाद शूटिंग शुरू होगी.






शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म जर्सी में नजर आने वाले प्रीत कमानी भी वेब सीरीज के सेट पर स्पॉट हुए थे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि वह प्रोजेक्ट में नजर आएंगे या नहीं. 


शाहरुख खान ने शुरू से कहा है कि उनके बेटे आर्यन को एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं है. वह डायरेक्शन में अपना करियर बनाना चाहते हैं. आर्यन बीते चार सालों से डायरेक्शन और राइटिंग सीख रहे हैं. उन्होंने फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है. 


वहीं सुहाना खान की बात करें तो वह जोया अख्तर की वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रही हैं. सुहाना के साथ इस सीरीज में अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आए थे. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में सेट से तीनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसमें सुहाना को पहचानना मुश्किल हो रहा था.


ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने दी सच्चे आशिक़ों को नसीहत, कहा- मोहब्बत में गलतफहमी..


फराह खान ने न्यूयॉर्क में फ्री में मांगे स्नैक्स, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो तो भड़क गईं फिल्ममेकर