Aryan Khan 24th birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का आज 24वां जन्मदिन है. इस साल शाहरुख खान ने अपने बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट करने का सबसे अलग तरीका निकाला है. इस साल शाहरुख खान अपने बेटे का बर्थडे मन्नत में ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का जन्मदिन 12 नवंबर को होता है. आज आर्यन खान 24 साल के हो गए हैं. इतनी छोटी उम्र में आर्यन खान ने अपनी लाइफ में एक बुरा फेज देखा है, लेकिन वो अब धीरे धीरे इस फेस से बाहर निकल रहे हैं.
आपको बता दें, शाहरुख खान हर साल अपने बेटे आर्यन खान का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाते थे. हर जन्मदिन पर एक अलग ही रौनक होती थी. ग्रैंड सेलिब्रेशन होता था, लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान का 24वां जन्मदिन काफी सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा. सेलिब्रेशन को आर्यन खान के परिवार के लोग और यूएस से फेसटाइम से जरिए उनकी बहन सुहाना ज्वॉइन करेंगी. हर साल आर्यन खान का जन्मदिन उनके परिवार ने स्पेशल बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान हर साल उनके जन्मदिन पर आर्यन खान को इंटरनेशनल हॉलिडे पर भेजा करते थे, फेवरेट गैजेट्स दिलाते, यूनिवर्सिटी के दोस्तों ने सरप्राइज पार्टी देते.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इस साल आर्यन खान का जन्मदिन अलीबाग में सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. शाहरुख खान का ये मानना है कि वो ये नहीं चाहते कि जब वो अलीबाग जाते वक्त आर्यन को पैपराजी का सामना करना पड़े. आपको बता दें, शाहरुख आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. इस फिल्म को निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. ये फिल्म पर्दे पर बिल्कुल भी पसंद नहीं की गई थी. इसके बाद शाहरुख ने लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि अब शाहरुख जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे.
Naga Chaitanya से तलाक के बाद बड़ी गुड न्यूज देने की तैयारी कर रही हैं Samantha Ruth Prabhu?