बेटे Aryan Khan को घर में शर्टलेस होकर क्यों नहीं घूमने देते Shahrukh Khan, खुद बताई थी ये वजह
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बड़े बेटे आर्यन के लिए एक रूल बनाया है और वो है कि उसे घर में हमेशा टी-शर्ट पहन कर ही रहना है.
Shahrukh Khan-Aryan Khan Bonding: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तीन बच्चों के पिता हैं. इन तीनों के लिए उन्होंने कुछ रूल और रेगुलेशन बनाए हैं. शाहरुख को लेकर एक बार फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, शाहरुख महिलाओं को बहुत अच्छे से ट्रीट करते हैं. वह उन्हें बराबरी से ट्रीट करने में यकीन रखते हैं और यही संस्कार वो अपने बच्चों में भी डालने की कोशिश में रहते हैं.
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बड़े बेटे आर्यन के लिए एक रूल बनाया है और वो है कि उसे घर में हमेशा टी-शर्ट पहन कर ही रहना है. शाहरुख ने कहा था, मुझे लगता है कि पुरुषों को घर में मां, बहन और महिला मित्रों के सामने शर्टलेस नहीं घूमना चाहिए.मैं आर्यन को हमेशा टी-शर्ट पहने रहने के लिए कहता हूं. जब हम अपनी मां, बहन, बेटी और महिला मित्रों को बिना कपड़ों के देखने में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो लड़कों को ऐसा करने की छूट क्यों दें. जो काम महिलाओं को करने की मनाही है तो वो पुरुष क्यों करें.
आपको बता दें कि शाहरुख के तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी हैं. आर्यन सबसे बड़े हैं, सुहाना उनसे छोटी और अबराम सबसे छोटे हैं. आर्यन ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदन कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने स्कूल ऑफ़ सिनेमेटिक आर्ट्स से फाइन आर्ट्स, सिनेमेटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में डिग्री ली हुई है. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आर्यन एक्टर फिल्ममेकर बनना चाहते हैं जबकि उनकी बेटी सुहाना एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.इन दिनों उनके जोया अख्तर की अगली फिल्म से डेब्यू करने की चर्चा भी ज़ोरों पर हैं.
ये भी पढ़ें: Khushi Kapoor से लेकर Sara Ali Khan तक, इन स्टारकिड्स की पुरानी तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप