Aryan Khan Debut: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान जल्द करेंगे डेब्यू, एक्टिंग नहीं बल्कि ये काम करते आएंगे नजर !
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने ही रहते हैं. पहले ड्रग्स केस को लेकर और अब अपनी डेब्यू को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके पीछे की वजह का उनका डेब्यू. जैसा की उनके पिता यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहले भी कई बार ये बता चुके हैं कि आर्या खान को एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं हैं. शाहरुख का कहना था की उनका बेटे का फिल्ममेकिंग की तरफ ज्यादा रुझान है. काफी लंबे समय से ही ये खबरें आती रही हैं कि आर्यन खान (Aryan Khan) निर्देशन करेंगे. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो आर्यन (Aryan) ने अपने सपनों को पूरा करने की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि आर्यन (Aryan) गुपचुप तरीके से कई आडिया पर काम कर रहे हैं. जिनमें क्षमता है कि इस पर फीचर फिल्म या वेब सीरीज बनाई जा सके.
इतना ही नहीं, ये भी खबर है कि आर्यन खान जिन विषयों पर काम कर रहे हैं, उनमें से रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले एक पर अमेजन प्राइम के लिए वेब सीरीज बनाई जाएगी. तो दूसरे पर फीचर फिल्म बनाई जाएगी. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के लिए जो वेब सीरीज बनाने की तैयारी की जा रही है उसमें एक कट्टर फैन की कहानी को दिखाया जाएगा जिसका जीवन रोमांच से भरा होता है. हालांकि फीचर फिल्म को लेकर अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
अगर सब कुछ सही दिशा में चलता रहा तो ये भी कहा जा रहा है कि इस साल ही शूटिंग शुरू हो जाएगी. सिर्फ ये दो विषय ही नहीं हैं जिस पर आर्यन खान (Aryan Khan) काम कर रहे हैं. बल्कि रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के राइटर्स रूम में आर्यन (Aryan) के संग और भी मुद्दों पर बातें हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन इन विषयों पर को-राइटर बिलाल सिद्दिकी (Bilal Siddiqi) के संग काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Exclusive: 'किसकी इजाज़त से संजय लीला भंसाली ने गंगू'मां' को 'गंगूबाई' बना दिया?'
ये भी पढ़ें :- सिर्फ जेठालाल ही नहीं, Munmun Dutta के शादीशुदा दोस्त भी हैं उन पर लट्टू, एक्ट्रेस को देखकर कह देते हैं ऐसी बात!