Shah Rukh Khan Latest Video: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उन्हें काफी समय से मिस कर रहे हैं. किंग खान ने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की घर वापसी के बाद कोई पब्लिक अपीयरेंस नही दी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. वीडियो में शाहरुख खान अपने घर मन्नत की बालकनी में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने फैंस की ओर हाथ लहराकर उन्हें ग्रीट भी किया. शाहरुख खान का ये अंदाज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. 


बीता कुछ समय शाहरुख खान और उनके पूरे परिवार के लिए काफी बुरा रहा. ऐसे में ड्रग्स केस में बेटे की जेल से घर वापसी के बाद पूरा परिवार चैन की सांस ले रहा है और राहत के पल बिता रहा है. काफी समय से फैंस शाहरुख खान को मिस कर रहे हैं हालांकि किंग खान कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे. शाहरुख खान के घर फैंस हमेशा ही मैजूद रहते हैं. ऐसे में जैसे ही शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए तो वहां मैजूद लोगों ने उन्हें कैमरे में कैद किया. इस दौरान शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनकी और हाथ लहराया. यहां देखिए शाहरुख खान का ये वीडियो:




विक्की कैटरीना की शादी की धूम के बीच हर किसी को इंतजार है कि किंग खान भी इस शादी में पहुंचे और उनकी शानदार तस्वीरें और वीजियो देखने को मिले. शाहरुख खान के फैंस उन्हें काफी समय से मिस कर रहे हैं.


आर्यन खान की बात करें तो आपको बता दें कि बेल बॉन्ड के मुताबिक आर्यन खान को हर शुक्रवार एनसीबी के सामने हाजिरी लगाने के लिए आना होता है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एजेंसी के साथ साप्ताहिक रूप पेश उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया था. इसके साथ ही आर्यन खान को अपना पासपोर्ट जमा कराना पड़ा और बिना पूर्व अनुमति के मुंबई या भारत से बाहर नहीं जा सकते. फिलहाल आर्यन खान परिवार के साथ मन्नत में ही हैं. 


ये भी पढ़ें:


Katrina Kaif Mehndi Photos: तो क्या हो गई है कैटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म, बॉलीवुड की मेहंदी आर्टिस्ट के साथ तस्वीरें वायरल



Virat Anushka Daughter Vamika: विराट कोहली के साथ नन्ही बच्ची की तस्वीर हुई वायरल, तो क्या ऐसी दिखती हैं विराट अनुष्का की बेटी वामिका!



Sushmita Sen Good News: साल के जाते-जाते सुष्मिता सेन ने दी ये गुड न्यूज़, बॉयफ्रेंड और बेटियों के साथ मना रही हैं जश्न