बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपनी हर फिल्म के लिए मोटी रकम लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान को अपनी पहली सैलरी कितनी मिली और उन्होंने उसे कैसे खर्च किया था? इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल शाहरुख खान की पहली सैलरी जानकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल, शाहरुख खान को पहली बार सिंगर पंकज उदास के कॉन्सर्ट में काम करने के लिए 50 रुपये सैलरी मिली थी. इन पैसों से शाहरुख ने ट्रेन की टिकट खरीदी और ताजमहल देखने आगरा पहुंचे थे. शाहरुख खान के अलावा आज हम आपको इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स की पहली सैलरी के बारे में बताते हैं.
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया. आज भले ही वो एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेती हैं मगर उन्हें पहली सैलरी 5,000 रुपये मिली थी. प्रियंका ने इन रुपयों को मां को दिया था. बताया जाता है कि उनकी मां आज तक उस चैक को संभाल कर रखा है.
अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास आज दौलत की भरमार है, मगर एक वक्त था जब वो फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष किया करते थे. वहीं हीरो बनने से पहले बिग बी कोलकाता की एक शिपिंग फर्म में नौकरी करते थे, जहां उन्हें 500 रुपये सैलरी मिलती थी.
आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हिंदी सिनेमा के सबसे मंहगे स्टार्स में से एक हैं. हालांकि आमिर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 1,000 रुपये मिले थे. आमिर ने अपनी पहली सैलरी मां को दी थी.
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में टॉप पर हैं. हर साल उनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं और करोड़ों का बिज़नेस करती हैं, लेकिन फिल्मों से पहले अक्की बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी किया करते थे, जहां उन्हें हर महीने 1,500 रुपये सैलरी मिला करती थी.