देवदास के सेट पर धोती के बार-बार खुलने से खूब परेशान रहे Shahrukh Khan, फिल्म के 19 साल पूरे होने पर किया ये ट्वीट
Devdas 19 Years: देवदास फिल्म के 19 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने ट्वीट कर फिल्म के सफल होने का श्रेय माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली को दिया.
![देवदास के सेट पर धोती के बार-बार खुलने से खूब परेशान रहे Shahrukh Khan, फिल्म के 19 साल पूरे होने पर किया ये ट्वीट Shah Rukh Khan tweets on the completion of 19 years of Devdas, gave credits to Madhuri Dixit, Aishwarya Rai, Jackie Shroff and Kirron Kher देवदास के सेट पर धोती के बार-बार खुलने से खूब परेशान रहे Shahrukh Khan, फिल्म के 19 साल पूरे होने पर किया ये ट्वीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/c815052bc12c3a50452950b1b656fb38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Tweet on Devdas Movie: साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की देवदास (Devdas) बॉलीवुड की सबसे सफल और बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म का हर किरदार, डायलॉग, गाने आज भी लोगों को बखूब याद हैं. फिल्म को 19 साल पूरे हो गए हैं. और इस खास मौके पर फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने को-स्टार्स को थैंक्यू कहने के साथ साथ धोती से जुड़ी मजेदार बात भी बताई है.
सेट पर धोती से परेशान थे शाहरुख खान
देवदास फिल्म में शाहरुख खान धोती पहने नजर आए थे. लेकिन इन सीन्स की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि बार बार उनकी धोती खुल जाती थी. फिल्म के 19 साल पूरे होने पर शाहरुख ने ने लिखा - शूटिंग के दौरान सभी समस्याओं के बावजूद परेशानियां दूर हो गईं क्योंकि खूबसूरत माधुरी दीक्षित, शानदार ऐश्वर्या, हमेशा खुश रहने वाले जैकी श्रॉफ, जीवन से भरपूर किरण खेर और संजय लीला भंसाली साथ थे. बस मुद्दा था कि धोती गिरती रही! प्यार के लिए धन्यवाद.
All the late nights,early mornings,problems worked out bcoz of the gorgeous @MadhuriDixit,the stunning Aishwarya,ever cheerful @bindasbhidu, full of life @KirronKherBJP & the whole team slogging under the masterful Bhansali. Only issue-the dhoti kept falling off! Thx for the love pic.twitter.com/oc9BvF1nNw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2021
2002 में रिलीज हुई थी फिल्म
देवदास फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी जिसके निर्देशक थे संजय लीला भंसाली. फिल्म में शाहरुख खान देवदास के किरदार में थे तो ऐश्वर्या पारो के. वहीं चंद्रमुखी के रोल में माधुरी दीक्षित को खूब पसंद किया गया था. जैकी श्रॉफ फिल्म में चुन्नी लाल के रोल में थे. ये एक बिग बजट मूवी थी जिसके सेट को तैयार करने के लिए ही काफी बड़ी रकम खर्च की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चंद्रमुखी के कोठे को तैयार करने में ही 12 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च हुआ था. सिर्फ सेट ही नहीं बल्कि स्टार्स के कॉस्ट्यूम, लुक्स उनकी फीस पर भी खूब खर्चा हुआ था. हर छोटी से छोटी बात का संजय लीला भंसाली ने ध्यान रखा था जिसके बाद मेहनत रंग लाई और एक जबरदस्त फिल्म हिंदी सिनेमा को मिली.
ये भी पढे़ेंः Sara Ali Khan ने धरा ये कैसा रूप...डेविल बनकर सभी को डराती हुई आईं नजर, जानें किस पर दिखाई बाजुओं की ताकत
ये भी पढ़ेंः बहन को किया ट्रोल तो गुस्से में आए Aly Goni ने ट्विटर से लिया ब्रेक, कहा - परिवार को घसीटने की हिम्मत मत करो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)