Shah Rukh Khan Vijay At Atlee Birthday Bash: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawaan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' साउथ के फेमस निर्देशक अरुण कुमार यानि एटली (Atlee) डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैन्स के बीच इसे लेकर बेसब्री तेज हो गई है. 'जवान' (Jawan) में शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के नजर आने को लेकर भी अटकलें जारी हैं.
इन अटकलों के बीच साउथ निर्देशक एटली कुमार (Atlee) ने 21 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. एटली के बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान के अलावा थलापति विजय भी साथ नजर आए. जिसके बाद से फिल्म 'जवान' में उनके होनें को लेकर अटकलों का बाजार और भी ज्यादा गर्म हो गया है. निर्देशक एटली ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे पार्टी की एक फोटो शेयर की है.
एटली ने बर्थडे पार्टी से जो फोटो शेयर की है उसमें एक तरफ थलापति विजय और दूसरी तरफ शाहरुख खान खड़े नजर आ रहे हैं. जबकि खुद एटली दोनों के बीच में खड़े होकर पोज़ देते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि फोटो में शाहरुख, थलापति और एटली तीनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एटली ने कैप्शन में लिखा है- अपने बर्थडे पर मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं. मेरा अब तक सबसे अच्छा बर्थडे मेरे पिलर्स के साथ.
एटली संग शाहरुख और विजय की ये फोटो सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है. यूजर्स फिल्म में शाहरुख संग विजय के होने को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछने लगे हैं. हालांकि डायरेक्टर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Charu Asopa का खुलासा, बताया- उस शाम आखिर क्या हुआ जिससे बदल गया तलाक का फैसला?