Shaheer Sheikh और Ruchikaa Kapoor ने पिछले साल की थी कोर्ट मैरिज, परिवार के साथ मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, देखें तस्वीरें
शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी परिवार वालों के साथ मनाई है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Shaheer Sheikh and Ruchikaa Kapoor celebrated their first wedding anniversary: शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) ने पिछले साल लॉकडाउन खुलने के बाद कोर्ट मैरिज की थी जिसमें केवल गवाह के तौर पर खास लोग ही मौजूद रहे थे लेकिन अब पहली वेडिंग एनिवर्सरी शाहीर और रुचिका ने परिवार वालों के साथ मनाई है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. वहीं इस तस्वीर की एक और खास बात है. इसमे शाहीर और रुचिका की एक महीने की बेटी भी है.
बेटी का नहीं दिखाया चेहरा
रुचिका कपूर और शाहीर शेख ने हालांकि बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. उन्होने अपनी लाडली का चेहरा छिपा लिया है. हाल ही में दोनों माता-पिता बने हैं, जिसकी जानकारी शाहीर ने सोशल मीडिया पर ही दी थी. वहीं शादी की पहली सालगिरह को परिवार के साथ मनाकर दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं.
दोनों ने 2020 में शादी की थी. इन्होंने मुंबई में ही कोर्ट मैरिज की थी जिसमें सुप्रिया पिलगांवकर गवाह बनी थी. सुप्रिया और शाहीर एक साथ एक सीरियल में नजर आ चुके हैं, जिसमें सुप्रिया ने शाहीर की मां का रोल प्ले किया था. शादी के बाद शाहीर और रूचिका कश्मीर गए थे और वहां से वो हनीमून के लिए गए थे. फिलहाल शाहीर शेख बारिश टाइटल की म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. इसके अलावा वो पवित्र रिश्ता 2 में मानव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शाहीर ने महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाई थी जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
ये भी पढे़ंः करीना कपूर ने अपनी निकाह में पहना था सौ साल पुराना शरारा , जानिए किससे है इस शरारा का कनेक्शन