अभिनेता शहीर शेख के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है. खबरे हैं कि शहीर बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका के साथ शादी प्लान कर रहे हैं. शहीर शेख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रुचिका कपूर संग अपने रिश्ते का ऐलान किया है. इसके बाद से ही इनकी शादी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की तारीख को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं किया है.
शहीर ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग एक फोटो शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने फैन्स को बताया कि दोनों डेट कर रहे हैं. ऐसे में, अब खबर है कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं. हालांकि, उनकी तरफ से अभी तक इस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दि गई है. लेकिन, जिस तरह से उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की है, कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही अब शादी में बंधन में बंधने वाले हैं.
आपको बता दें कि शहीर शेख ने रुचिका की फोटो शेयर करते हुए उन्हें 'माय गर्ल' कहा था और इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस रुचिका के पोस्ट के साथ 'ikigai' का इस्तेमाल किया था. जो कि एक जापानी शब्द है, इस शब्द का मतलब जीने की वजह होता है. शहीर के इस पोस्ट के बाद उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगीं.
बता दें, शहीर शेख कई टीवी सीरियल्स का चेहरा रह चुके हैं. जिनमें क्या मस्त है लाइफ, झांसी की रानी, तेरी मेरी लव स्टोरी, महाभारत, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे सीरियल शामिल हैं.