Shaheer Sheikh ने टीवी एक्टर्स को बताया दिहाड़ी मजदूर, काम नहीं मिलने पर बयां किया दर्द!
Shaheer Sheikh told TV actors a Daily Wages: शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने बताया कि जब काम नहीं होता तो मेंटली स्ट्रेस भी होता है और इस दौर से वो भी गुजर चुके हैं.
Shaheer Sheikh told TV actors a Daily Wages: ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो से पहचान पाने वाले शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) में मानव की भूमिका को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस सीरियल में वो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. हाल ही में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने इंटरव्यू में इंडस्ट्री और लंबे समय तक काम न मिलने के प्रभावों पर खुलकर बात की. उन्होंने टीवी एक्टर्स को दिहाड़ी मजदूर तक बता दिया है.
शाहीर शेख ने खुलकर बात करते हुए कहा कि टीवी इंडस्ट्री के कलाकार दिहाड़ी मजदूर हैं जो जितने दिन काम करते हैं उन्हें उतने ही दिन का पैसा मिलता है. इसके अलावा काम न मिलने पर भी शाहीर शेख खुलकर बोले. शाहीर ने बताया कि अगर किसी एक्टर को 5-6 महीने काम नहीं मिलता है तो किसी न किसी तरह मैनेज किया जा सकता है लेकिन इससे ज्यादा हो जाए तो मुश्किल हो जाता है और इस मुश्किल से शाहीर भी गुजरे थे.
योगा और मेडिटेशन का लिया था सहारा
शाहीर शेख ने बताया कि जब काम नहीं होता तो मेंटली स्ट्रेस भी होता है और इस दौर से वो भी गुजर चुके हैं. शाहीर ने उस वक्त योगा और मेडिटेशन का सहारा लिया था. इससे उन्हें काफी मदद मिली. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सारे काम खुद किए जिससे उन्हें उनकी जिंदगी को ओर्गेनाइज करने में काफी मदद मिली. शाहीर शेख यूं तो कई सीरियल में नजर आ चुके हैं लेकिन उन्हें दो किरदारों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. महाभारत में उन्होंने अर्जुन का रोल प्ले किया था. इस रोल में उन्हें खूब सराहा गया था. हालांकि इस शो से पहले शाहीर लगभग 1 साल तक बेरोजगार रहे थे. इसके बाद वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल में दिखे तो एक बार फिर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.