बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' के उत्तराखंड शेड्यूल को पूरा कर लिया है. अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद दिया.


शाहिद कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जर्सी का एक और शेड्यूल खत्म हो गया है. मैं उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने हमें राज्य के कई खूबसूरत स्थानों में अपनी फिल्म के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने दिया और हमनें इसे सफल तरीके से पूरा कर लिया है."





मृणाल ठाकुर ने राज्य सरकार आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "राज्य के कई खूबसूरत स्थानों में फिल्म के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने और इसे सफल तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देता हूं."