जब बुलेट पर सवार होकर कंटेस्टेंट संग शाहिद कपूर ने ली शो में धमाकेदार एंट्री तो सीटी मारती रह गईं मृणाल ठाकुर...
इंडियाज़ गॉट टैलेंट के मंच पर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.
![जब बुलेट पर सवार होकर कंटेस्टेंट संग शाहिद कपूर ने ली शो में धमाकेदार एंट्री तो सीटी मारती रह गईं मृणाल ठाकुर... Shahid Kapoor Grand entry in Indias Got Talent with contestant on Bullet, Mrunal Thakur kept on whistling जब बुलेट पर सवार होकर कंटेस्टेंट संग शाहिद कपूर ने ली शो में धमाकेदार एंट्री तो सीटी मारती रह गईं मृणाल ठाकुर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/d40cd88883ea72c60c69eccf82214202_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में हर हफ्ते वीकेंड स्पेशल में सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट पहुंचते हैं. इस वीकेंड इंडियाज़ गॉट टैलेंट के मंच पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की धमाकेदार एंट्री हुई है. शो में शाहिद और मृणाल अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं.
दरअसल, मेकर्स ने इंडियाज़ गॉट टैलेंट के वीकेंड एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शो पर शाहिद कपूर की धमाकेदार एंट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में शाहिद कपूर बुलेट की बैकसीट पर बैठे धांसू एंट्री करते नजर आ रहे हैं, जबकि इस बुलैट को शो की कंटेस्टेंट चला रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं शो में शाहिद कपूर की इस एंट्री को देख सामने बैठीं मृणाल ठाकुर ने जमकर सीटियां भी बजाईं. इतना ही नहीं मृणाल शो में कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस को देखकर भी काफी एक्साइटेड नजर आईं. बता दें कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म पिछले काफी समय से कोरोना की वजह से टलती आ रही थी, लेकिन अब फाइनली 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
स्कूल आइडेंटीटी कार्ड में दिख रही ये मासूम बच्ची है टीवी की चहेती बहू, पहचान गए तो कहलाएंगे होशियार
RRR की सक्सेस के बाद एसएस राजामौली की फैन बनीं कंगना रनौत, अब फिल्म देखकर कही ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)