Shahid Kapoor-Mira Rajput Love Story: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म 'जर्सी' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में शाहिद के फैंस को 'कबीर सिंह' के बाद उनकी बड़ी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. शाहिद कपूर को उनकी एक्टिंग और लुक्स के लिए फैंस बेहद प्यार देते हैं. लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. जी हां शाहिद कपूर की लव स्टोरी में कई एंगल आए हैं. उनके साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम भी जुड़े थे. शाहिद ने लेकिन शादी एक आम लड़की के साथ की जो इस इंडस्ट्री से वास्ता नहीं रखती थीं.


शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी भी कोई आम शादी नहीं थी. मीरा राजपूत से शादी करने से पहले शाहिद को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत से उम्र में 12 साल बड़े हैं. उम्र के इस फासले को लेकर मीरा और शाहिद शादी से पहले काफी परेशान थे लेकिन परिवार के समझाने के बाद दोनों शादी के लिए मान गए थे. 






शाहिद जिस दौरान मीरा से मुलाकात कर रहे थे उस समय वह उड़ता पंजाब की शूटिंग भी कर रहे थे. जिसके लिए शाहिद हमेशा टॉमी के किरदार में रहते थे. शाहिद के लुक को देखकर मीरा के साथ उनके पापा भी डर गए थे. मीरा ने शाहिद से शादी करने से पहले एक ऐसी शर्त रख दी थी जिसको लेकर शाहिद घबरा गए थे. 


मीरा राजपूत ने शादी से पहले शाहिद से कहा कि उन्हें अपने बालों को पहले की तरह रखना होगा और उनमें कोई कलर नहीं कराना होगा. इतना ही नहीं मीरा ने उन्हें स्टाइल को लेकर पहले ही वार्न कर दिया. शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होनें मीरा को कभी डेट नहीं किया. सिर्फ 3-4 मुलाकात के बाद उन दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था. 


ये भी पढ़ें: Untold Story: Sridevi की मां नहीं चाहती थीं Boney Kapoor की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के इस गाने पर बेटी करे डांस 


Priyanka Chopra से लेकर Deepika Padukone तक, दो रीति रिवाजों से हुईं इन स्टार्स की शादी!